जालौनः जिले के नोडल अधिकारी और झांसी रेंज के आईजी सुभाष सिंह बघेल उरई मुख्यालय के पुलिस लाइन पहुंचे. पुलिस लाइन सभागार में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के साथ मिलकर समस्त थानाध्यक्षों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक की. आईजी ने सभी को निर्देशित किया कि थानों में पड़ी लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण करें. इसके साथ ही थाने से वांछित आपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजें. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्क हो जाएं. बैठक में सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए कि किसी भी दिशा में क्षेत्र में अवैध खनन नही होना चाहिए.
पंचायत चुनाव को लेकर रहें सतर्क
आईजी सुभाष बघेल ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि जो भी मामले लंबित पड़े हुए हैं उनको जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए. साथ ही जो अपराधी फरार चल रहे हैं उनकी गिरफ्तारी की जाए. पंचायत चुनाव को लेकर सभी को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए हैं.ईजी रेंज झांसी सुभाष बघेल ने जनपद में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए. इस दौरान जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे.