जालौनः उत्तर प्रदेश व्यापार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता उरई पहुंचे. जहां उन्होंने व्यापारियों से मुलाकात की और सरकार के व्यापारियों के हित के चलाई जा रही विशेष योजनाओं के बारे में बताया. मनीष कुमार गुप्ता ने कहा की इस सरकार में व्यापारियों का किसी प्रकार का शोषण नहीं होने दिया जाएगा.
वहीं प्लास्टिक को इसलिए बैन किया गया है, ताकि कुम्हार अपना व्यापार फिर से स्थापित कर सके. सरकार उन्हें निशुल्क इलेक्ट्रिक चाक प्रदान कर रही है. इसके अलावा कोई भी व्यक्ति अपने निजी भूमि पर तालाब की खुदाई करता है और उसकी कीमत 50 लाख से एक करोड़ रुपये आती है, तो उसे सरकार 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. वहीं अगर कोई व्यापारी का शोषण करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले राउत - सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं