जालौन: गरौठा भोगनीपुर सुरक्षित सीट से लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया में तीसरे दिन गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज अहिरवार ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. प्रस्तावक के तौर पर पूर्व मंत्री अकबर अली बसपा बुंदेलखंड प्रभारी चिंतामणि और मंडल कोऑर्डिनेटर बुंदेलखंड लालाराम अहिरवार साथ में रहे.
वहीं गठबंधन प्रत्याशी अजय सिंह के साथ जुलूस में शामिल हुए हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में नारे लगाए और बसपा और सपा के कार्यकर्ताओं का जुलूस जीआईसी मैदान से शुरू होकर जिला परिषद पर खत्म हुआ.
जिसमें सपा और बसपा के सभी वरिष्ठ नेता मंडल कोऑर्डिनेटर पूर्व जिलाध्यक्ष और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन गठबंधन प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय सिंह उर्फ पंकज अहिरवार नेअपना पर्चादाखिल किया.
वहीं प्रत्याशी अजय सिंह के साथ प्रस्तावक के तौर पर पूर्व मंत्री अकबर अली बसपा बुंदेलखंड प्रभारी चिंतामणि और मुख्य जोनल कोऑर्डिनेटर लालाराम अहिरवार साथ में रहे कार्यकर्ताओं की भीड़ और उनका जोश देखकर साफ लग रहा था कि यह दो दलों का गठबंधन अब दिलों का भी हो चुका है. लेकिन गठबंधन की असली परीक्षा 29 अप्रैल को होनी है जिस दिन जालौन गरौठा भोगनीपुर सुरक्षित सीट के लिए मतदान होगा.