जालौन : कोंच कोतवाली पुलिस ने एसओजी सर्विलांस और विशेष टीम के साथ मिलकर कैमिकल अटैक के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया केमिकल, शीशी आदि बरामद कर ली गई है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एसिड अटैक की घटना 21 सितंबर को घटित हुई थी. इसकी तहरीर पीड़िता के पिता ने कोंच कोतवाली में दी थी. इसमें बताया गया कि दिन में एक बजे के करीब उनकी बेटी प्लास्टिक के खिलौने की दुकान पर बैठी थी. तभी मोटरसाइकिल सवार 02 नकाबपोश लोग आए. इनमें पीछे बैठे व्यक्ति ने उनकी पुत्री के शरीर पर घातक कैमिकल फेंक दिया और भाग गए. इस संबंध में थाना कोंच में मुकदमा पंजीकृत किया गया.
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को जिम्मा दिया. उनके मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी कोंच राहुल पांडेय व क्षेत्राधिकारी जालौन विजय आनंद के नेतृत्व में 6 टीमों को लगाया गया. इस क्रम में टीमों ने जनपद झांसी, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, व मध्यप्रदेश मे भिंड आदि जिलों में दबिश देते हुए करीब 50 संदिग्धों से पूछताछ की. करीब 45 सीसीटीवी फुटेज देखे गए.
यह भी पढ़ें : जमीन के लालच में पत्नी ने की पति की हत्या
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर श्रीराम फिलिंग स्टेशन भेड़ चौराहे के पास से 10 बजे के करीब सफेद रंग की बिना नंबर की क्रेटा गाड़ी से आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्त पंकज उर्फ प्रेमनारायण (पीड़िता का जीजा) ने बताया कि वह पीड़िता पर बुरी नजर रखता था. इसकी वजह से पीड़िता का उसके घर पर आना जाना बंद था.
इसी दौरान पीड़िता की मित्रता थाना क्षेत्र कोंच के एक लड़के से हो गयी. इसे लेकर उसे ईर्ष्या होने लगी. वह उन दोनों के संबंधों को उजागर कर पीड़िता की जिंदगी बरबाद कर देना चाहता था. इसी बात को लेकर उसने मई 2021 में पीड़िता के घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये थे ताकि वह अपने मोबाइल से कैमरा एक्सेस कर पीड़िता पर नजर रख सके. उसने ऐसा किया भी. इसके लिए औरेया में चेतन विनय और अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कोंच रेकी की.
इस संबंध में पुलिस ने 4 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल अन्य चार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुईं हैं. पकड़े गए अभियुक्त गौरव और विनय पर औरैया-इटावा में संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है.