जालौन: जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत जालौन-औरैया यमुना पुल से कानपुर के एक व्यवसायी ने नदी में छलांग लगाकर जान दे दी. मृतक व्यवसायी की कार यमुना पुल पर खड़ी होने के कारण दोनों तरफ जाम लग गया. सूचना पर पहुंची कुठौंद पुलिस ने जाम को खुलवाते हुए नदी में गोताखोरों की मदद से व्यवसायी के शव को खोज निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं पुलिस व्यवसायी के मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है.
घटना उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना पुल की है, जहां कानपुर के बर्रा इलाके में रहने वाले व्यवसायी अवधेश कुमार अपने निजी काम से मैनपुरी जा रहे थे, तभी उन्होंने अपनी गाड़ी औरैया से जालौन की तरफ मोड़ ली. इसके बाद यमुना नदी के पुल से छलांग लगाकर व्यवसायी ने जान दे दी.
मृतक के भाई मिंटू सिंह ने बताया मृतक अवधेश कुमार कानपुर में रहकर व्यवसाय करते थे. वह मैनपुरी गांव जा रहे थे, तभी उनके फोन पर किसी से बात हुई और वे उसी दिमागी उलझन में थे, जिसके चलते यह घटना हुई है.
घटना की सूचना पर पहुंची कुठौंद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वहीं पुलिस फोन कॉल के जरिए इस बात का पता लगाने में जुटी है कि फोन किस नंबर से आया था और आखिर मौत की असल वजह क्या है.
सीओ विजय आनंद ने बताया मृतक अवधेश कुमार के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके भाई मैनपुरी से आ गए हैं. मृतक व्यवसायी का परिवार कानपुर में रहता है. कुठौंद पुलिस सर्विलांस की मदद से कॉल डिटेल निकालकर जानकारी हासिल कर रही है कि व्यवसायी ने यह कदम आखिरकार क्यों उठाया?