जालौनः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन बेहद सावधानी बरत रहा है. इसके तहत शासन के निर्देश पर कोटा से छात्रों को लेकर वापस लौटे 40 सिपाहियों को जिला अस्पताल में जांच कराने के बाद क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया.
इसके अलावा 38 छात्र-छात्राओं और 6 अभिभावकों का नमूना लेने के बाद उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के सख्त आदेश दिए गए. कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते कोटा में रह रहे छात्र-छात्राएं लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे. उत्तर प्रदेश परिवहन की बस में जालौन जिले के उरई कोतवाली में तैनात 40 पुलिस जवानों को भी सुरक्षा के लिए भेजा गया था.
कोटा से 38 छात्र वापस आए, जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर सैंपल लेने के बाद होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया. इसके साथ ही 40 पुलिस जवानों को एहतियातन कोरोना के सैंपल लेने के बाद 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है.