हाथरस : जिले की सहपऊ कोतवाली में थरौरा गांव के लोगों ने बृहस्पतिवार की देर शाम जमकर तोड़फोड़ की. इसके साथ ही उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की. बताया जाता है कि गांव से एक युवक को उठाकर पुलिस कोतवाली लाई थी, जिससे ग्रामीण काफी आक्रोशित थे.
जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी
बताया जाता है कि थरौरा गांव से एक प्रत्याशी के रिश्तेदार युवक को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस पकड़ कर कोतवाली लाई थी. वहां उसके साथ क्या हुआ, यह अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन युवक को थाने लेकर आने पर ग्रामीण आक्रोशित हुए थे. उन्होंने कोतवाली पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. वहीं थाने में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी ग्रामीणों का गुस्सा देख अपनी जान बचा कर भाग गए. थाने में मौजूद एक फायरकर्मी संतोष को लोगों ने घेर लिया और उस पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के हमले से संतोष ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.
आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि रात 8:00 बजे सहपऊ कोतवली इलाके के गांव थरौरा के कुछ लोगों द्वारा कोतवाली पर पथराव किया गया, जिसमें कुछ कुर्सियां टूटी हैं और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. उच्च अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है. ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी द्वारा गांव के किसी व्यक्ति को पीटा गया है. इसकी जांच की जा रही है. थाने पर पथराव करने की घटना में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें : नगर में 20 रिक्शों से मिलेगा आरओ वाटर