हाथरसः जिले के थाना क्षेत्र सासनी में करंट की चपेट में आने से बच्चे समेत दो की मौत हो गई. दरअसल अकबरपुर गांव में पांच वर्षीय मासूम और उसकी 16 वर्षीय मौसी करंट की चपेट में आ गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: खेत में लगे कटीले तारों में आया करंट, गोवंश की मौत
करंट लगने से दो की मौत
- मामला जिले के सासनी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है.
- जहा स्थायी निवासी राम किशन के घर के बाहर टीन शेड पड़ा हुआ था.
- टीन शेड पर से ही उसके घर के लिए केबल जा रही थी.
- बिजली की केबल में कहीं से कट लगने की वजह से टीन में करंट आ गया था.
- रामकिशन का बेटा आलोक(5) और उसकी साली मिथलेश(16) के टीन के संपर्क में आने से मौत हो गई.
टीन पर से बिजली का तार जा रहा था. तार को बंदरों ने काट दिया थी. उस वजह से टीम में करंट आ गया और इस वजह से दोनों की करंट लगने से मौत हो गई.
-राम किशन, मृतक का पिता