ETV Bharat / state

हाथरसः करंट की चपेट में आने से दो की मौत - हाथरस में करंट

उत्तर प्रदेश के हाथरस में करंट की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम और उसकी 16 वर्षीय मौसी की मौत हो गई. मौत की खबर से गांव में कोहराम मच गया है.

करंट के संपर्क में आने से दो की मौत.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 2:58 PM IST

हाथरसः जिले के थाना क्षेत्र सासनी में करंट की चपेट में आने से बच्चे समेत दो की मौत हो गई. दरअसल अकबरपुर गांव में पांच वर्षीय मासूम और उसकी 16 वर्षीय मौसी करंट की चपेट में आ गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

करंट के संपर्क में आने से दो की मौत.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: खेत में लगे कटीले तारों में आया करंट, गोवंश की मौत

करंट लगने से दो की मौत

  • मामला जिले के सासनी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है.
  • जहा स्थायी निवासी राम किशन के घर के बाहर टीन शेड पड़ा हुआ था.
  • टीन शेड पर से ही उसके घर के लिए केबल जा रही थी.
  • बिजली की केबल में कहीं से कट लगने की वजह से टीन में करंट आ गया था.
  • रामकिशन का बेटा आलोक(5) और उसकी साली मिथलेश(16) के टीन के संपर्क में आने से मौत हो गई.

टीन पर से बिजली का तार जा रहा था. तार को बंदरों ने काट दिया थी. उस वजह से टीम में करंट आ गया और इस वजह से दोनों की करंट लगने से मौत हो गई.
-राम किशन, मृतक का पिता

हाथरसः जिले के थाना क्षेत्र सासनी में करंट की चपेट में आने से बच्चे समेत दो की मौत हो गई. दरअसल अकबरपुर गांव में पांच वर्षीय मासूम और उसकी 16 वर्षीय मौसी करंट की चपेट में आ गई. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.

करंट के संपर्क में आने से दो की मौत.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: खेत में लगे कटीले तारों में आया करंट, गोवंश की मौत

करंट लगने से दो की मौत

  • मामला जिले के सासनी थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर का है.
  • जहा स्थायी निवासी राम किशन के घर के बाहर टीन शेड पड़ा हुआ था.
  • टीन शेड पर से ही उसके घर के लिए केबल जा रही थी.
  • बिजली की केबल में कहीं से कट लगने की वजह से टीन में करंट आ गया था.
  • रामकिशन का बेटा आलोक(5) और उसकी साली मिथलेश(16) के टीन के संपर्क में आने से मौत हो गई.

टीन पर से बिजली का तार जा रहा था. तार को बंदरों ने काट दिया थी. उस वजह से टीम में करंट आ गया और इस वजह से दोनों की करंट लगने से मौत हो गई.
-राम किशन, मृतक का पिता

Intro:up_hat_01_aunt_and_sister_son_died_due_to_current_vis_bit_up10028
एंकर- सासनी कोतवाली इलाके के गांव अकबरपुर में बंदर के बिजली की केबिल काटने से टीन में करंट आने से उसकी चपेट में आकर 16 साल की मौसी और 5 साल के बहनोत की मौत हो गई ।एक साथ दो मौतों से परिवार में कोहराम मच गया।Body:वीओ2- गांव अकबरपुर में राम किशन के घर के बाहर टीन शेड पड़ा है। उसी पर से होकर उसके घर के लिए केवल जा रही है ।बुधवार की बिजली की केबल में कहीं कट लगने पर टीन में करंट आ गया। जब रामकिशन का 5 साल का बेटा आलोक और उसकी 16 साल की साली मिथलेश टीन के संपर्क में आए तो दोनों की करंट लग गया। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई।परिवार के लोगों ने दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार जार दिया है ।रामकिशन ने बताया कि टीन पड़ी हुई है उस पर से बिजली का तार जा रहा था। तार को बंदर काट गए। उस वजह से टीम में करंट आ गया और उसके 5 साल के बेटे और 16 साल की साली की करंट लगने से मौत हो गई।
बाईट-राम किशन-मृतक आलोक का पिताConclusion:वीओ2- गांव में मौसी और बहनों की एक साथ करंट लगने से हुई मौत के बाद से कोहराम मचा हुआ है परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।

अतुल नारायण
9045400210
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.