हाथरस: जनपद के खोंड़ा रति गांव में चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को अपना निशाना बनाया है. शातिर चोर इन घरों से लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एक रात में पांच घरों में चोरी
इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और बिजली कटौती भी जमकर हो रही है. इसके चलते शहर हो या देहात लोग अपने घरों के बाहर और छतों पर सोने को मजबूर हैं. इसका फायदा बीती रात चोरों ने खोड़ा रति गांव में उठाया. चोरों ने गांव के पांच घरों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोर इन पांच घरों से करीब 12 से 15 लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए हैं.
चोरों ने राजू पुत्र शोभाराम के घर से सोने चांदी के आभूषण और पांच हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया. वहीं सोमवती पत्नी नीरज के घर से सोने चांदी के आभूषण व 10 हजार रुपये नकद चोरी हो गए. गायत्री देवी पत्नी कमलेश के घर से आभूषण और तीन हजार रुपये नगद चोरों ने चुरा लिए. इसके साथ ही महेश पुत्र चरण सिंह के घर से 17 हजार नगद व आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
इसके अलावा विजेंद्र पुत्र धर्मवीर जो कि चौकीदार के भाई हैं, उनके घर से भी चोरों ने बक्सा आदि को खोलकर चोरी की घटना को अंजाम देना चाहा, लेकिन यहां पर उन्हें कुछ नहीं मिला. यहां चोर सामान बिखेर कर चले गए. परिजनों ने सुबह पाया कि घर में सामान बिखरा हुआ है. यह देखते ही परिजनों के होश उड़ गए.
इस घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार को दी गई. वह फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी ली. एक महिला गायत्री देवी ने बताया चोरों ने उनके घर से सारे जेवरात और नकदी चोरी कर ली है. वहीं एक ग्रामीण प्रेमवीर ने बताया कि रात में पांच घरों में चोरी हुई है, जिनमें 10 से 15 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है.