हाथरस: जिले में स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमें छात्र-छात्राओं को थाने में पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई. इस दौरान छात्राओं ने थाने की कार्यप्रणाली को गंभीरता से देखा और जाना.
- हाथरस में बुधवार को छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया.
- इस दौरान उन्हें थाने की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया गया.
- छात्राओं ने इसे गंभीरता से देखा और जाना.
- दरअसल, पुलिस विभाग के नेतृत्व में इस योजना के अंतर्गत छात्राओं के मन मस्तिष्क में न्याय, दृढ़ता, साहस, सामाजिक वचनबद्धता एवं अनुशासन की भावना पैदा करना है.
- साथ ही इस कार्यक्रम का मकसद यह भी है कि छात्राएं कानून का पालन करने की आदत डालें.
- एक छात्रा ने बताया कि हवालात के बारे में उन्होंने अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा था, आज इसे हकीकत में देखा.
- वहीं एक दूसरी छात्रा ने बताया कि हवालात में आरोपियों को कैसे रखा जाता है, इन सब चीजों की जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें-यूपी के कई जिलों में पल्स पोलियो अभियान का आगाज