ETV Bharat / state

हाथरसः सूखे से लड़ने को तैयार तप करने बैठा शंभू

उत्तर प्रदेश के हाथरस में सूखा पड़ जाने के कारण एक युवक तप पर बैठा गया और अभी तक प्रशासन इस सब से अनजान है.

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 9:30 PM IST

तप पर बैठा शंभू

हाथरसः जिले के गांव ज्ञानपुर में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ गया है. सूखा पड़ जाने के कारण गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठा गया है. गांव के लोग भी शंभू के साथ खड़े हैं. गांव की इस समस्या से प्रशासन अभी तक अनजान है.

शंभू की जानकारी देता ग्रामीण
तप पर बैठा शंभू-
  • हाथरस जिले में अभी तक बारिश बहुत कम हुई है.
  • बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं.
  • परेशानी को लेकर गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठ गया है.
  • शंभू बरसात होने पर ही तप से हटने की ठान लिया है.
  • ग्रामीण भी शंभू के साथ हैं.
  • बारिश न होने से धान की खेती खराब होने के कगार पर है.

ग्रामीण ने बताया कि शंभू सुबह से तब पर बैठ कर माला जप रहा है. पानी की जटिल समस्या है बंबा भी नहीं आ रहा है. सूखे की हालात बनती जा रही हैं. किसानों की धान की खेती खराब होने के कगार पर है. शंभू बारिश की आस लेकर तप पर बैठा है. भगवान उसकी जरूर सुनेंगे.

हाथरसः जिले के गांव ज्ञानपुर में बारिश न होने के कारण सूखा पड़ गया है. सूखा पड़ जाने के कारण गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठा गया है. गांव के लोग भी शंभू के साथ खड़े हैं. गांव की इस समस्या से प्रशासन अभी तक अनजान है.

शंभू की जानकारी देता ग्रामीण
तप पर बैठा शंभू-
  • हाथरस जिले में अभी तक बारिश बहुत कम हुई है.
  • बारिश न होने की वजह से किसान परेशान हैं.
  • परेशानी को लेकर गांव का युवक शंभू बारिश के लिए तप पर बैठ गया है.
  • शंभू बरसात होने पर ही तप से हटने की ठान लिया है.
  • ग्रामीण भी शंभू के साथ हैं.
  • बारिश न होने से धान की खेती खराब होने के कगार पर है.

ग्रामीण ने बताया कि शंभू सुबह से तब पर बैठ कर माला जप रहा है. पानी की जटिल समस्या है बंबा भी नहीं आ रहा है. सूखे की हालात बनती जा रही हैं. किसानों की धान की खेती खराब होने के कगार पर है. शंभू बारिश की आस लेकर तप पर बैठा है. भगवान उसकी जरूर सुनेंगे.

Intro:up_hat_02_barish ke liye tap_vis or bit_up10028
एंकर- बरसो रे मेघा मेघा, बरसो रे मेघा मेघा,बरसो रे मेघा बरसो। भले ही यह एक फिल्मी गाने की लाइन है।लेकिन बारिश न होने पर सूखे के हालात बनने पर इस नाम की माला जपते हुए हाथरस के गांव ज्ञानपुर का एक ही युवक तप पर बैठा है। गांव के लोग भी उसके साथ खड़े हैं ।अभी तक पुलिस और प्रशासन इस सब से अनजान है।Body:वीओ1- सावन के महीना के कई दिन गुजर चुके हैं। लेकिन जिले में अभी तक बारिश बहुत कम हुई है ।हालांकि मामूली सी बारिश होने पर नगर और कस्बों में जलभराव होने से हालात बहुत खराब हो जाते हैं। लेकिन सूखे के हालात बनने से किसान परेशान हैं। इसी परेशानी को लेकर हसायन इलाके के गांव ज्ञानपुर का शंभू नाम का युवक मंगलवार की सुबह से बारिश के लिए तत्पर बैठा है। गांव के लोग बताते हैं कि वह बरसात होने पर ही वह तप से हटने की ठान चुका है। वह मंगलवार की देर रात तक पर बैठा हुआ है ।ग्रामीण भी उसके साथ हैं। एक ग्रामीण ने बताया कि वह सुबह से तब पर बैठ कर माला जप रहा है। उन्होंने बताया पानी की जटिल समस्या है बंबा भी नहीं आ रहा है। सूखे के से हालात बनते जा रहे हैं ।किसानों की धान की खेती खराब होने के कगार पर है ।वह बताते हैं कि शंभू बारिश की आस लेकर तब पर बैठा है भगवान उसकी जरूर सुनेंगे।
बाईट-ग्रामीणConclusion:वीओ2- देखने वाली बात यह होगी कि शंभू के तप पर बैठकर माला जपने से इंद्र देवता प्रसन्न होकर कब मेघा बरसाएंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.