हाथरस: जिले में पीड़ित परिवार की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखा जा रहा है. परिवार की जरूरत के हिसाब से राशन, पशुओं के लिए चारा आदि चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं और उनके स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. समय-समय पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ ही दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. परिवार से अपनी सामान्य दिनचर्या शुरू करने को भी सलाह दी जा रही है.
सुरक्षा के किए गए इंतजाम
हाथरस मामले में जिला प्रशासन अब किसी तरह की भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है. पीड़ित परिवार की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यहां तक कि इस परिवार के पशुओं के चारे आदि की व्यवस्था में भी कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है.
डॉक्टर कर रहे प्रॉपर चेकअप
पीड़ित के घर पहुंची नोडल अधिकारी एसडीएम अंजली गंगवार ने बताया कि परिवार की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही राशन और जानवरों का चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं परिवार को किसी तरह की कोई असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर परिवार की बीमार सदस्यों का प्रॉपर चेकअप कर रहे हैं और उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं.
सीबीआई ने खेत मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया
उन्होंने कहा कि जीवन को आगे बढ़ाना ही है. नॉर्मल, डेली रूटीन के काम जैसे खेत पर जाना आदि काम ये अब शुरू कर सकते हैं. सबके साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. वहीं इस मामले में सीबीआई ने खेत मालिक विक्रम उर्फ छोटू और उसके भाई को पूछताछ के लिए बुलाया है. सीबीआई अपने अस्थाई कार्यालय पर दोनों भाइयों से पूछताछ की.