ETV Bharat / state

हाथरस में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ - हाथरस खबर

यूपी के हाथरस जिले में पुलिस ने एक तमंचा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मौके पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं सुसंगत में धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शख्स को जेल भेज दिया गया है.

अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफास
अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का किया पर्दाफास
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 9:28 PM IST

हाथरस: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोटा रोड पर नहरोई बम्बे के पास छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 11 बन चुके और 30 अधबने तमंचों के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शख्स को भी पकड़ा है, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत इन तमंचों की सप्लाई की जाने वाली थी.

मौके से बरामद तमंचा और उपकरण.
मौके से बरामद तमंचा और उपकरण.

दरअसल शुक्रवार की शाम सदर कोतवाली के एसआई रामपाल सिंह और कांस्टेबल साबिर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नहरोई बम्बे के पास तमंचे बना रहे हैं. इन तमंचों का प्रयोग पंचायत चुनाव के दृष्टिगत किया जाना है. इस सूचना पर कोतवाल जगदीश चंद्र ने एक टीम गठित कर दबिश दी, जहां मौके पर उन्हें तमाम बने और अधबने तमंचों के अलावा इसे बनाने के उपकरण भी मिले. इसके अलवा पुलिस ने मौके से जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव अल्हेपुर के रहने वाले राशिद को पकड़ा है, जबकि लुहारी दरियागंज जिला कासगंज का रहने वाला अवधेश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली के एक एएसआई और कांस्टेबल को मुखबिर से तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाने जाने की जानकारी मिली थी, जो पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सप्लाई किए जाने थे. इसी सूचना पर कोतवाल ने एक टीम गठित कर दबिश दी. दबिश में मौके पर बहुत से बने और अधबने तमंचों के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जबकि दूसरे फरार शख्स की तलाश की जा रही है.

हाथरस: जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा बनाने की एक फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोटा रोड पर नहरोई बम्बे के पास छापेमारी की. पुलिस ने मौके से 11 बन चुके और 30 अधबने तमंचों के अलावा तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने एक शख्स को भी पकड़ा है, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब रहा. वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आने वाले पंचायत चुनाव के दृष्टिगत इन तमंचों की सप्लाई की जाने वाली थी.

मौके से बरामद तमंचा और उपकरण.
मौके से बरामद तमंचा और उपकरण.

दरअसल शुक्रवार की शाम सदर कोतवाली के एसआई रामपाल सिंह और कांस्टेबल साबिर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग नहरोई बम्बे के पास तमंचे बना रहे हैं. इन तमंचों का प्रयोग पंचायत चुनाव के दृष्टिगत किया जाना है. इस सूचना पर कोतवाल जगदीश चंद्र ने एक टीम गठित कर दबिश दी, जहां मौके पर उन्हें तमाम बने और अधबने तमंचों के अलावा इसे बनाने के उपकरण भी मिले. इसके अलवा पुलिस ने मौके से जिले की चंदपा कोतवाली इलाके के गांव अल्हेपुर के रहने वाले राशिद को पकड़ा है, जबकि लुहारी दरियागंज जिला कासगंज का रहने वाला अवधेश मौके से फरार होने में कामयाब हो गया.


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि सदर कोतवाली के एक एएसआई और कांस्टेबल को मुखबिर से तमंचे बनाने की फैक्ट्री चलाने जाने की जानकारी मिली थी, जो पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सप्लाई किए जाने थे. इसी सूचना पर कोतवाल ने एक टीम गठित कर दबिश दी. दबिश में मौके पर बहुत से बने और अधबने तमंचों के अलावा उन्हें बनाने के उपकरण बरामद हुए. इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है, जबकि दूसरे फरार शख्स की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.