हाथरस: सिकंदराराऊ कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक अभियुक्त मूल रूप से एटा का रहने वाला है. अभियुक्त अवैध हथियार बनाकर इलाके में इनकी सप्लाई करता था.
जानें पूरा मामला
जिला पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि गांव जनसोई पुल के पास एक खंडहर में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त ओमकांत को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ओमकांत मूल रूप से एटा जनपद का रहने वाला है. ओमकांत अवैध हथियार बनाकर इलाके में सप्लाई करता था. मौके से अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
एएसपी ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि एसओजी और थाना सिकंदराराऊ पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.