हाथरस: सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह की अफवाहों से लोग हिंसक होते जा रहे हैं. हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लाडपुर में बच्चा चोर होने के शक में दो साधुओं को ग्रामीणों ने जमकर पीटा है. वहीं पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया की अफवाहों पर न जाने की बात कहकर शांति बनाए रखने की अपील की है.
क्या है पूरा मामला:
- इन दिनों सोशल मीडिया पर कई जिलों में बच्चा चोर गिरोह द्वारा बच्चों को उठाकर ले जाने जैसी बातें करते हुए वीडियो वायरल हो रही हैं.
- हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव लालपुर में ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर दो साधुओं की पकड़कर जमकर पिटाई की.
- पिटाई के बाद पुलिस को सूचना देकर दोनों साधुओं को पुलिस के हवाले कर दिया .
- पुलिस साधुओं को अपने साथ थाने ले आई और पूछताछ के बाद निर्दोष पाए जाने पर उन्हें थाने से छोड़ दिया.
- लोगों ने सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों के कारण मारपीट जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया है.
लोगों ने सोशल मीडिया पर चलने वाली अफवाहों के कारण मारपीट जैसी घटनाओं को बढ़ावा दिया है लेकिन फिर भी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने में सतर्क रहें. पुलिस व्यवस्था इस मामले को लेकर सतर्क कर दी गई है और मेरी जनता से यही अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें .
-सिद्धार्थ वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक