ETV Bharat / state

हाथरस : गोली लगने से एक भाई की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

यूपी के हाथरस में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं मृतक का भाई गोली लगने से घायल हो गया. हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.

etv bharat
पुलिस.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 5:08 AM IST

हाथरस: जिले में हसायन कोतवाली इलाके के सीधामई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सीधामई गांव के धर्मवीर के बेटे राहुल और उमेश गांव के ही कुछ युवकों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत के ट्यूबवैल पर थे. बताया जा रहा है कि युवकों से राहुल के परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश के चलते वहां पर मौजूद एक युवक ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में राहुल और उमेश को गोली लग गई, जिससे वे जख्मी हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए. राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन ले जाया गया. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि कोई पुरानी रंजिश निकाली गई है. युवक राहुल और उमेश को घर से बुलाकर ले गए थे. दोनों को शराब पिलाई और गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि कुछ लोग गांव के बाहर ट्यूबवैल पर एक साथ थे. इस दौरान किसी कारणवश गोली चली. गोली लगने से राहुल की मौत हो गई. मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

हाथरस: जिले में हसायन कोतवाली इलाके के सीधामई गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

सीधामई गांव के धर्मवीर के बेटे राहुल और उमेश गांव के ही कुछ युवकों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर खेत के ट्यूबवैल पर थे. बताया जा रहा है कि युवकों से राहुल के परिवार की पुरानी रंजिश चली आ रही है. इसी रंजिश के चलते वहां पर मौजूद एक युवक ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में राहुल और उमेश को गोली लग गई, जिससे वे जख्मी हो गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए. राहुल की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घायल उमेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसायन ले जाया गया. मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि कोई पुरानी रंजिश निकाली गई है. युवक राहुल और उमेश को घर से बुलाकर ले गए थे. दोनों को शराब पिलाई और गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि कुछ लोग गांव के बाहर ट्यूबवैल पर एक साथ थे. इस दौरान किसी कारणवश गोली चली. गोली लगने से राहुल की मौत हो गई. मृतक राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.