हाथरस :जल संचयन को लेकर जहां सरकार गंभीर है वहीं इसके लिए लोगों को भी गंभीर होने का संदेश देने में लगी है. शिक्षा विभाग के लोग भी विद्यालयों में बच्चों को जल को बचाने के प्रति जागरूक करने में लगे हुए हैं. बच्चे भी इन बातों को अच्छे से समझ कर इस पर अमल करने और कराने में लगे हुए हैं. स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाई जा रही है.
जल को बर्बाद कर देंगे तो भविष्य में जल की बहुत कमी हो जाएगी और हम जल के लिए जगह-जगह भटकेंगे. 'जल है तो जीवन है', 'जल है तो कल है'.
शोएब, छात्र
जल का दुरुपयोग हो रहा है उसे रोकने के प्रयास कर रहे हैं. यदि हम जल को का दोहन करते रहे तो आने वाले समय में स्थिति बहुत खराब हो जाएगी जो हम सबके लिए तकलीफ पैदा कर देगी. हम सभी बच्चों को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि जल का दुरुपयोग न करें.
पाती राम, प्रधानाध्यपक
जल संचयन को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है. निश्चित ही इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. हम पानी को बचाने के लिए अभी से सचेत नहीं होंगे तो आगे स्थिति और गंभीर होगी.
नंदित कुमार गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी