हाथरस: गोवर्धन में परिक्रमा करने के बाद सुबह तड़के अपने घर के लिए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे 40 वर्षीय कप्तान सिंह को मंडी चौराहे पर पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे उनकी पत्नी 38 वर्षीय लक्ष्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानें कैसे हुआ हादसा-
- घटना हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौराहे की है.
- 40 वर्षीय कप्तान सिंह, उनकी पत्नी 38 वर्षीय लक्ष्मी गांव मुखिया का नगला से कल शाम गोवर्धन में परिक्रमा देने के लिए आए थे.
- सुबह तड़के जब वह परिक्रमा खत्म करने के बाद मोटरसाइकिल से अपने घर के लिए वापस जा रहे थे.
- जैसे ही वह हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौराहे पर पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही 38 वर्षीय लक्ष्मी की मौत हो गई.
- वहीं 40 वर्षीय कप्तान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- मृतक लक्ष्मी के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.