ETV Bharat / state

नहीं थम रहा हाथरस में अपराध, सोते समय दंपति का गला काटा - जांच में जुटी पुलिस

यूपी के हाथरस में मंगलवार की रात सोते समय पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा.सीओ रुचि गुप्ता ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

सोते समय दंपति का गला काटा
सोते समय दंपति का गला काटा
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 4:06 PM IST

हाथरस: जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके की न्यू तमनागढ़ी में घर के बाहर सो रहे दंपति को बदमाशों ने गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, न्यू तमनागढ़ी में रहने वाले हरिशंकर और ममता रोज की तरह ही मंगलवार की रात भी घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने दोनों का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. स्वजनों के मुताबिक, उन पर रात लगभग दो बजे हमला किया गया था. दोनों की चीख़-पुकार सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था.घायल दंपत्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

सोते समय दंपति का गला काटा
सोते समय दंपति का गला काटा
घायल हरिशंकर के मौसेरे भाई सियाराम बताते हैं कि हरिशंकर चाय बेचने का काम करता है, उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. हाल-फिलहाल में अगर किसी से कुछ विवाद हुआ हो तो उसे कोई जानकारी नहीं है.
घायल दंपति (फाइल फोटो)
घायल दंपति (फाइल फोटो)

इसे भी पढ़ें- बदायूं में चुनावी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या


इस घटना के बारे में जब सीओ रुचि गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

हाथरस: जिले में हाथरस गेट कोतवाली इलाके की न्यू तमनागढ़ी में घर के बाहर सो रहे दंपति को बदमाशों ने गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल के साथ अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है.

दरअसल, न्यू तमनागढ़ी में रहने वाले हरिशंकर और ममता रोज की तरह ही मंगलवार की रात भी घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे. देर रात अज्ञात बदमाशों ने दोनों का गला रेत कर जान से मारने की कोशिश की. स्वजनों के मुताबिक, उन पर रात लगभग दो बजे हमला किया गया था. दोनों की चीख़-पुकार सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. दोनों के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था.घायल दंपत्ति को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

सोते समय दंपति का गला काटा
सोते समय दंपति का गला काटा
घायल हरिशंकर के मौसेरे भाई सियाराम बताते हैं कि हरिशंकर चाय बेचने का काम करता है, उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी. हाल-फिलहाल में अगर किसी से कुछ विवाद हुआ हो तो उसे कोई जानकारी नहीं है.
घायल दंपति (फाइल फोटो)
घायल दंपति (फाइल फोटो)

इसे भी पढ़ें- बदायूं में चुनावी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या


इस घटना के बारे में जब सीओ रुचि गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा. अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.