हाथरस: नए यातायात नियम लागू होने के साथ-साथ ही हाथरस परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाना शुरू कर दिया है. विभाग के अधिकारियों ने बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए स्कूली बसों में जीपीएस और वेब कैम लगाने के निर्देश जारी किए हैं.
परिवहन का कहना है कि इस पहल से स्कूली वाहनों से होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सकेगा. अगर कोई भी स्कूल वाहन संचालक निर्देश का पालन नहीं करता है तो उस स्थिति में संबंधित स्कूल की मान्यता भी रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है.
स्कूल वाहनों में लगेंगे जीपीएस व वेब कैमरे
- नए यातायात नियम लागू होने के साथ हाथरस परिवहन विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है.
- विभाग ने बढ़ते सड़क हादसों को लेकर सभी स्कूली वाहनों में जीपीएस व वेब कैमरे लगवाने के निर्देश जारी किए हैं.
- इन निर्देशों का जो स्कूल वाहन संचालक पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- स्कूल की मान्यता को भी रद्द किया जा सकता है.
- इस पहल से होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी और बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जा सकेगा.
पढ़ें- हाथरस: इस युवक के साहस से कुएं में गिरे किशोर की बची जान, देखें वीडियो
जीपीएस और वेब कैम स्कूली वाहनों में इसलिए जरूरी है कि वाहन के अंदर होने वाली गतिविधियों को देखा जा सके. अगर कोई भी स्कूल वाहन संचालक अपने वाहन में जीपीएस व वेब कैम नहीं लगवाता है तो निश्चित तौर पर ऐसे स्कूली वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा.
-नीतू सिंह, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, हाथरस