हाथरस: सदर कोतवाली पुलिस और हाथरस जंक्शन पुलिस ने मध्यप्रदेश के लखनादौन-नागपुर हाईवे से चोरी के 45 स्प्लिट एसी बरामद किया है. इन एसी की कीमत करीब 18 लाख आंकी गई है. पुलिस ने इस दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह सभी एसी हरियाणा के झज्जर वेयरहाउस से बेचने कि लिए चेन्नई ले जाए जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की.
बता दें कि हरियाणा के झज्जर वेयरहाउस से चेन्नई डिलीवरी हेतु दो चोर मध्यप्रदेश के लखनादौन-नागपुर हाईवे से गुजर रहे थे. इस दौरान पुलिस को मुखबिर की पुख्ता सूचना मिली. जिसके बाद सदर कोतवाली पुलिस और हाथरस जंक्शन पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से पैनासोनिक कंपनी के करीब 18 लाख की कीमत के 90 नग (45 कंप्लीट SPLIT AC) बरामद हुए हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य आरोपी योगेश कुमार और उसका साथी अंकुल कुमार हैं. योगेश कुमार मुरसान थाना क्षेत्र के टिमरली गांव और अंकुल कुमार हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कैलोरा गांव का निवासी है.
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि योगेश पैनासोनिक कम्पनी में ड्राईवरी का काम करता है. उसके अपने सहयोगी अंकुल के साथ मिलकर गाड़ी से एसी गायब करने की योजना बनाई थी. 25 जनवरी को योगेश ने साथी अंकुल को बताया कि वह पैनासोनिक कम्पनी का कन्टेनर लेकर हरियाणा के झज्जर से चेन्नई जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
योजना के अनुसार मध्यप्रदेश के घुनई घाटी लखनादौन-नागपुर हाईवे पर अंकुल कुमार को बुलाकर किराए के वाहन में कन्टेनर से SPLIT AC के कुल 103 नग इंडोर-आउटडोर पार्ट निकालकर अंकुल को दे दिए. जिसमें से अंकुल ने कुछ AC को सस्ते दामों में राहगीरों को बेच दिए थे. 45 स्प्लिट एसी उन्होंने हाथरस के एक गुप्त स्थान पर रखे थे, जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर लिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप