ETV Bharat / state

हाथरस नगरपालिका ने की मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने की पेशकश

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया गया था. इसके बाद हाथरस नगरपालिका ने शासन को 15 एकड़ जमीन देने की पेशकश की है. वहीं जिलाधिकारी ने हाथरस नगरपालिका की ओर से प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण किया.

etv bharat
मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने की पेशकश.
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 7:32 PM IST

हाथरस: जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्णय के बाद हाथरस नगरपालिका परिषद ने 15 एकड़ जमीन देने की पेशकश की है. इसके लिए जिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. जिला अधिकारी के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए इससे उपयुक्त जगह और कोई नहीं हो सकती है.

शासन ने जिले के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है, जिसके लिए भूमि की जरूरत होगी. जनप्रतिनिधि भी इसे अपने-अपने क्षेत्र में ले जाने की जुगत में हैं. जिला प्रशासन भी जमीन तलाश रहा है. ऐसे में नगरपालिका परिषद हाथरस ने पहल कर जलेसर रोड पर सीवेज फॉर्म की जमीन में से 15 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए देने की पेशकश की है.

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने की पेशकश.

इसे लेकर नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा की 15 एकड़ जमीन देने की पेशकश के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को इस भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रामजी मिश्र के अलावा राजस्व विभाग की टीम उनके साथ मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी

नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज जिले के लिए स्वीकृत हुआ है. शासन ने जमीन मांगी थी, हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर सीवेज फार्म की 15 एकड़ जमीन देने को लिख दिया है. हम इस जमीन को बहुत जल्दी ही मेडिकल कॉलेज के लिए दे देंगे. डीएम साहब ने आज राजस्व टीम के साथ इस जमीन का निरीक्षण किया है. वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं. आशीष शर्मा ने कहा कि हाथरस की जनता को बधाई देता हूं कि मेडिकल कॉलेज हाथरस नगर में ही बनेगा.

हाथरस: जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के निर्णय के बाद हाथरस नगरपालिका परिषद ने 15 एकड़ जमीन देने की पेशकश की है. इसके लिए जिलाधिकारी ने राजस्व टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया. जिला अधिकारी के निरीक्षण के बाद चेयरमैन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए इससे उपयुक्त जगह और कोई नहीं हो सकती है.

शासन ने जिले के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत किया है, जिसके लिए भूमि की जरूरत होगी. जनप्रतिनिधि भी इसे अपने-अपने क्षेत्र में ले जाने की जुगत में हैं. जिला प्रशासन भी जमीन तलाश रहा है. ऐसे में नगरपालिका परिषद हाथरस ने पहल कर जलेसर रोड पर सीवेज फॉर्म की जमीन में से 15 एकड़ जमीन मेडिकल कॉलेज के लिए देने की पेशकश की है.

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन देने की पेशकश.

इसे लेकर नगर पालिका परिषद हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है. नगर पालिका हाथरस के चेयरमैन आशीष शर्मा की 15 एकड़ जमीन देने की पेशकश के बाद जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को इस भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रामजी मिश्र के अलावा राजस्व विभाग की टीम उनके साथ मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें- बुलंदशहर: दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिरोही के पार्थिव शरीर का दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी

नगर पालिका के चेयरमैन आशीष शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज जिले के लिए स्वीकृत हुआ है. शासन ने जमीन मांगी थी, हमने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर सीवेज फार्म की 15 एकड़ जमीन देने को लिख दिया है. हम इस जमीन को बहुत जल्दी ही मेडिकल कॉलेज के लिए दे देंगे. डीएम साहब ने आज राजस्व टीम के साथ इस जमीन का निरीक्षण किया है. वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं. आशीष शर्मा ने कहा कि हाथरस की जनता को बधाई देता हूं कि मेडिकल कॉलेज हाथरस नगर में ही बनेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.