हाथरस: जिले की नगर पंचायत मेंडू क्षेत्र की नहर में कुछ पशुओं के शव पड़े मिले थे. ऐसा माना जा रहा है कि इन शवों को नगर पालिका हाथरस की गाड़ी नहर में डालकर आई थी. इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने इस बात को नकार दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि पशुओं के शवों को मेंडू नगर पंचायत ने निकलवा कर गढ़वाया है. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि यह गलतफहमी है. इस तरह का ऐसा कोई भी मामला नहीं आया है. बता दें कि नहर में पशुओं के शव पड़े होने की वजह से वहां से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया. लोगों ने इसकी जानकारी नगर पंचायत के ईओ को दी. उसके बाद उन्होंने मौके का मुआयना किया और जेसीबी से गड्ढा करवाकर शवों को उसमें दफना दिया. नगर पंचायत मेंडू के ईओ नरेश सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि नगर पंचायत क्षेत्र की नहर में पशुओं के शव पड़े हैं. इन शवों को हाथरस के कैटिल कैचर से लाकर यहां डाला गया है.
यह भी पढ़ें: पंचायत ने किशोरी की आबरू की कीमत लगाई सवा लाख रुपये, जानें फिर क्या हुआ
नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने नगर पालिका परिषद की गाड़ी से पशु नहर में डाले जाने से नकार दिया है. उन्होंने कहा कि नगर पालिका के पास अपनी जेसीबी की व्यवस्था है. जब कहीं भी इस तरह की जानकारी मिलती है तो नगरपालिका की जेसीबी व्यवस्था करने जाती है. बुधवार को मेंडू के ईओ ने जेसीबी की मांग की थी. इस जेसीबी से पशुओं को गाढ़ने का किया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप