हाथरस: जिले के हिस्ट्रीशीटर संजू प्रधान की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है, सोमवार देर रात मुठभेड़ में पुलिस को गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
हाथरस गेट थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार देर रात अमरपुरघना से गांव सीर को जाने वाले रास्ते पर हिस्ट्रीशीटर संजू प्रधान के हत्यारोपी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें अमित उर्फ रामू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, अमित के पैर में गोली लगी है. बता दें कि बीते मंगलवार को जलेसर रोड पर गढ़ी जैनी के पास कुछ हमलावरों ने बाइक से जा रहे हिस्टीशीटर पूर्व प्रधान संजू उर्फ संजीव कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. इस हत्या से क्षेत्र में सनसनी भी फैल गई थी. हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब रहे थे. मामले में कोतवाली हाथरस गेट में पूर्व प्रधान संजू के भाई निशांत की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने 5 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ेंः Murder In Bareilly : बुलेट के लिए मां ने नहीं दिए रुपये तो बेटे मार डाला, पुलिस को करता रहा गुमराह
आईजी दीपक कुमार भी संजू की हत्या होने की जानकारी पर उसी रात हाथरस पहुंचे थे. उन्होंने एसपी देवेश कुमार सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों से इस वारदात की जानकारी ली थी और आवश्यक दिशा निर्देश दिते हुए जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद मंगलवार को पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ा है. पुलिस अन्य आरोपियों तलाश में जुटी है.