हाथरसः जिले के हाथरस गेट कोतवाली इलाके में घर के बाहर खेल रही आठ वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया. बच्ची ने अस्पताल पहुंचने से दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है.
घर के बाहर हुआ हादसा
हाथरस गेट कोतवाली क्षेत्र के गांव नयावास में इंद्रजीत की आठ साल की बेटी खुशी शनिवार की शाम को खेलने के लिए घर सर बाहर निकली थी. खुशी जब अपने घर से बाहर ही निकली थी तभी एक ट्रैक्टर ने उसे चपेट में ले लिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर दौड़े. अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
परिवार का सदस्य ही चला रहा था ट्रैक्टर
अस्पताल में खुशी के दादा प्रेमसिंह ने बताया कि बच्ची अपने घर से निकलकर बाहर आ रही थी. घर से निकलते ही ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर परिवार के ही एक सदस्य का है. इस हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-ताऊ के साथ दवा लेने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत