ETV Bharat / state

हाथरस: कुत्ते को मारकर कर घसीटने का मामला, रिपोर्ट दर्ज - कुत्ते की हत्याकर सड़क पर घसीटा

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक कुत्ते को कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला. बताया जा रहा है कि कुत्ते को मारने के बाद उसे रस्सी में बांधकर सड़क पर घसीटा भी गया. वहीं शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

etv bharat
कुत्ते की हत्याकर सड़क पर घसीटा
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:36 AM IST

हाथरस: जिले के गेट कोतवाली इलाके में जलेसर रोड पर फायर स्टेशन के पास गली में कुछ युवकों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक कुत्ते को मार डाला. वहीं इन युवकों ने कुत्ते की हत्या के बाद उसे घसीटते हुए गलियों में भी घुमाया है. युवकों की क्रूरता का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद वकील मुकेश चतुर्वेदी ने इन युवकों के खिलाफ थाना हाथरस गेट में तहरीर दी थी. साथ ही उन्होंने सीएम योगी और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी को भी शिकायत भेजी थी. मामले में मेनका गांधी ने संज्ञान लिया और पुलिस ने इन आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

दरअसल, हाथरस गेट कोतवाली इलाके में एक कुत्ते को कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर मार डाला था. कुत्ते की हत्या के बाद उसे रस्सी से बांधकर घसीट गया और मोहल्ले में घुमाया गया था. जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो इन युवकों ने उन लोगों को धमकाया. आरोपी ने कहा कि यहां और कुत्तों को मारते रहेंगे और उनके खिलाफ रिपोर्ट करने वाले का भी यही हाल करेंगे.

इस मामले के बाद अधिवक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अधिवक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने सीएम योगी और मेनका गांधी को एक पत्र लिखा था. वहीं गुरुवार देर रात एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही वादी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि एक कुत्ते को कुछ लोग ने पीट-पीटकर मार डाला था. इस संदर्भ में कोतवाली गेट में तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसमें एक अभियुक्त नामजद और तीन अज्ञात है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 429, 504, 506 मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

हाथरस: जिले के गेट कोतवाली इलाके में जलेसर रोड पर फायर स्टेशन के पास गली में कुछ युवकों ने लाठियों से पीट-पीटकर एक कुत्ते को मार डाला. वहीं इन युवकों ने कुत्ते की हत्या के बाद उसे घसीटते हुए गलियों में भी घुमाया है. युवकों की क्रूरता का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके बाद वकील मुकेश चतुर्वेदी ने इन युवकों के खिलाफ थाना हाथरस गेट में तहरीर दी थी. साथ ही उन्होंने सीएम योगी और सुलतानपुर सांसद मेनका गांधी को भी शिकायत भेजी थी. मामले में मेनका गांधी ने संज्ञान लिया और पुलिस ने इन आरोपी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

दरअसल, हाथरस गेट कोतवाली इलाके में एक कुत्ते को कुछ युवकों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला कर मार डाला था. कुत्ते की हत्या के बाद उसे रस्सी से बांधकर घसीट गया और मोहल्ले में घुमाया गया था. जब मोहल्ले के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, तो इन युवकों ने उन लोगों को धमकाया. आरोपी ने कहा कि यहां और कुत्तों को मारते रहेंगे और उनके खिलाफ रिपोर्ट करने वाले का भी यही हाल करेंगे.

इस मामले के बाद अधिवक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. अधिवक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने सीएम योगी और मेनका गांधी को एक पत्र लिखा था. वहीं गुरुवार देर रात एसपी विक्रांत वीर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही वादी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि एक कुत्ते को कुछ लोग ने पीट-पीटकर मार डाला था. इस संदर्भ में कोतवाली गेट में तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. उसमें एक अभियुक्त नामजद और तीन अज्ञात है. उन्होंने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 429, 504, 506 मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.