हाथरस: नगर कोतवाली क्षेत्र के बेनीगंज स्थित एक नर्सिंग होम में वृद्धा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया. मृतिका के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. वहीं आईएमए के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि परिजनों को डॉक्टर की चूक लग रही है तो शव का पोस्टमार्टम करा सकते हैं.
क्या है पूरा मामला-
- कोतवाली इलाके के बेनीगंज स्थित सरस्वती नर्सिंग होम में 18 जून को राजेंद्र कुमार ने अपनी 75 वर्षीय मां गीता देवी को भर्ती कराया था.
- नर्सिंग होम में चार दिन तक उनका इलाज चला.
- गुरुवार देर शाम इलाज के दौरान वृद्धा की मौत हो गई.
- परिजनों ने नर्सिंग होम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
- परिजनों ने पुलिस को लापरवाही के आरोप की तहरीर दी है.
- आईएमए के सचिव डॉ. पंकज शर्मा ने इस पूरे मामले में सफाई दी है.