हाथरस: जिला पंचायत सदस्य का चुनाव रोमांचक हो चला है. जिले में वार्ड नंबर 14 से बीजेपी ने पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के छोटे भाई मुकुल उपाध्याय की पत्नी रितु उपाध्याय का नाम उम्मीदवारों की सूची में शामिल है. शनिवार को रामवीर उपाध्याय की पत्नी और पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में वार्ड संख्या 14 से अपना नामंकन किया है. यदि रविवार को रितु उपाध्याय अपना नामांकन इसी वार्ड से करती हैं तो देवरानी-जेठानी आमने-सामने यह चुनाव लड़ेंगी.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में देवरानी-जेठानी होंगी आमने-सामने
हाथरस में जिला पंचायत सदस्य के वार्ड संख्या 14 से पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की पत्नी, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने जिला पंचायत सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. इसी सीट से रविवार को उनकी देवरानी रितु उपाध्याय भी नामांकन करेंगी. सीमा उपाध्याय ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. वहीं रितु उपाध्याय बीजेपी के टिकट पर अपना नामांकन करेंगी.
इसलिए उनके छोटे भाई की पत्नी को बीजेपी ने थमाया टिकिट
रामवीर उपाध्याय उनके छोटे भाई विनोद उपाध्याय ने सीमा उपाध्याय के नामांकन दाखिल किए जाने से पहले अपने आगरा रोड स्थित आवास पर लोगों के साथ चर्चा की. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि रामवीर उपाध्याय का साम्राज्य पूरे जनपद में होगा. इस डर से भाजपा ने उनके भाई मुकुल की पत्नी को टिकिट देकर यह चाल चली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मुझसे और रामवीर उपाध्याय से भी टिकट की बातें करते रहे और मुकुल को उन्होंने टिकट थमा दिया है. रामवीर उपाध्याय ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सीमा उपाध्याय भारी बहुमत से जिला पंचायत सदस्य बनेंगी. उनके छोटे भाई मुकुल उपाध्याय की पत्नी के भी उसी सीट से चुनाव लड़े जाने की बात पूछने पर उन्होंने कहा कि इस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.
वार्ड संख्या 14 से किया नामांकन
साल 2000 और 2005 में हाथरस जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने वार्ड संख्या 14 से अपना नामांकन किया है. उन्होंने कहा कि वहां के लोगों का उन्हें पूरा आशीर्वाद मिल रहा है, इसलिए वह विजय श्री हासिल करेंगी. जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाबत सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा जिला पंचायत सदस्य जो लोग बनाएंगे वह अध्यक्ष भी बनाएंगे.