ETV Bharat / state

पेट्रोल से भरा बोतल लेकर कोतवाली पहुंची छेड़छाड़ पीड़िता, बोली- आरोपी के परिजन दे रहे धमकी - युवती कोतवाली पेट्रोल बोतल

हाथरस में छेड़छाड़ पीड़िता (Hathras molestation victim petrol bottle) पेट्रोल लेकर कोतवाली पहुंच गई. उसने आरोपियों के परिजनों पर धमकाने के आरोप लगाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 10:47 PM IST

हाथरस : एक युवती शानिवार की शाम बोतल में पेट्रोल लेकर सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंच गई. युवती पर एसिड अटैक हुआ था. उसके साथ छेड़खानी भी की गई थी. युवती ने आरोपियों के परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया. पुलिस से तत्काल युवती के हाथ से बोतल छीन लिया.

युवती ने लगाया धमकाने का आरोप : कस्बा सिकंदराराऊ के एक मोहल्ले की एसिड अटैक और छेड़छाड़ पीड़िता शनिवार की शाम पेट्रोल से भरा बोतल लेकर सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंच गई. आशंका जताई जा रही है कि युवती का मकसद खुद को आग लगाने का था. हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बोतल छीन ली. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपियों के परिजन उससे केस वापस लेने का दवाब बना रहे हैं. केस वापस न लेने पर गंभीर पारिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज हाेने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. युवती से मारपीट व धमकी के आरोपों की जांच चल रही है.

ये है पूरा मामला : एक मोहल्ले की युवती ने कुछ महीने पहले मोहल्ले की ही महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व एसिड अटैक की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में सभी को जेल भेजा था. आरोपियों में से एक महिला की जमानत हो गई है. जबकि चार लोग अभी जेल में हैं,. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के परिजन केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. इसी से परेशान होकर वह कोतवाली में पेट्रोल लेकर पहुंची थी. वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगी.

एसएचओ बोले- घर पर लगवाएंगे कैमरे : मामले कि जानकारी पर एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ आनन्द कुमार कोतवाली पहुंच गए. एसएचओ आशीष कुमार सिंह का कहना है मामले के सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. अब युवती को किससे खतरा हो सकता है. युवती जब भी फोन करती है पुलिस तुरंत पहुंचती है, लेकिन कुछ भी मिलता नहीं है. युवती के घर पर सीसीटीवी लगवा कर निगरानी की जाएगी. वहीं दो दिन पहले ही युवती की बहन ने आरोप लगाया था कि 5 साल से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पूरे परिवार की जान को खतरा है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. घर के बाहर मकान बिकाऊ है का स्टीकर भी लगाया था.

फतेहपुर में शोहदे से परेशान 9वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

हाथरस : एक युवती शानिवार की शाम बोतल में पेट्रोल लेकर सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंच गई. युवती पर एसिड अटैक हुआ था. उसके साथ छेड़खानी भी की गई थी. युवती ने आरोपियों के परिजनों पर केस वापस लेने का दबाव बनाने और धमकी देने का आरोप लगाया. पुलिस से तत्काल युवती के हाथ से बोतल छीन लिया.

युवती ने लगाया धमकाने का आरोप : कस्बा सिकंदराराऊ के एक मोहल्ले की एसिड अटैक और छेड़छाड़ पीड़िता शनिवार की शाम पेट्रोल से भरा बोतल लेकर सिकंदराराऊ कोतवाली पहुंच गई. आशंका जताई जा रही है कि युवती का मकसद खुद को आग लगाने का था. हालांकि पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए बोतल छीन ली. युवती ने आरोप लगाया कि आरोपियों के परिजन उससे केस वापस लेने का दवाब बना रहे हैं. केस वापस न लेने पर गंभीर पारिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज हाेने के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया था. युवती से मारपीट व धमकी के आरोपों की जांच चल रही है.

ये है पूरा मामला : एक मोहल्ले की युवती ने कुछ महीने पहले मोहल्ले की ही महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ मारपीट व एसिड अटैक की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में सभी को जेल भेजा था. आरोपियों में से एक महिला की जमानत हो गई है. जबकि चार लोग अभी जेल में हैं,. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों के परिजन केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. इसी से परेशान होकर वह कोतवाली में पेट्रोल लेकर पहुंची थी. वह आरोपियों पर सख्त कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की धमकी देने लगी.

एसएचओ बोले- घर पर लगवाएंगे कैमरे : मामले कि जानकारी पर एसडीएम वेद सिंह चौहान, सीओ आनन्द कुमार कोतवाली पहुंच गए. एसएचओ आशीष कुमार सिंह का कहना है मामले के सभी आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. अब युवती को किससे खतरा हो सकता है. युवती जब भी फोन करती है पुलिस तुरंत पहुंचती है, लेकिन कुछ भी मिलता नहीं है. युवती के घर पर सीसीटीवी लगवा कर निगरानी की जाएगी. वहीं दो दिन पहले ही युवती की बहन ने आरोप लगाया था कि 5 साल से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. पूरे परिवार की जान को खतरा है. उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. घर के बाहर मकान बिकाऊ है का स्टीकर भी लगाया था.

फतेहपुर में शोहदे से परेशान 9वीं की छात्रा ने छोड़ा स्कूल, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.