ETV Bharat / state

हाथरस में 4 साल के बच्चे का अपहरण करने वाली महिला गिरफ्तार - हाथरस में अपहत बच्चा बरामद

हाथरस पुलिस ने अपहृत बच्चा बच्चे को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 8:50 PM IST

हाथरस: पुलिस ने मंगलवार को अपहृत बच्चे को सिकंदराराऊ पंत चौराहे से बरामद कर लिया है. बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चे का अपहरण करने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी.

गौरतलब है मुरसान कोतवली क्षेत्र के एक गांव निवासी लाखन सिंह अपने चार साल के बेटे के साथ सोमवार को गंगा स्नान करने की बात कह कर घर से निकले थे. लेकिन, दोपहर को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डे के पास से मनीष लापता हो गया. पिता लखन सिंह ने बेटे को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला सका. इसके बाद परिजन हाथरस गेट कोतवाली पहुंचे और मनीष के लापता हो जाने की तहरीर पुलिस को दी.

हाथरस गेट कोतवली के इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह राधव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने देखी तो उसमें एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम बच्चा महिला के साथ सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र के पंत चौराहे पर पुलिस को मिल गए. इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला अपराधी किस्म की है. मामले में विस्तृत जांच की है रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को लाखन सिंह ने थाना हाथरस गेट पर सूचना दी थी कि 3 जुलाई को वह अपने 4 साल के बेटे के साथ गंगा स्नान के लिए कासगंज जा रहे थे. हाथरस में इगलास फाटक के पास वह रुके तभी एक अज्ञात महिला उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई. सीओ ने बताया कि सूचना पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद एसओजी टीम और हाथरस गेट पुलिस ने 12 घंटे में 4 साल के बच्चे को सकुशल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: हाथरस: अस्पताल से नाबालिग बच्चे को उठा ले गए युवक, सीएमएस ने कहा- खुद करनी होगी सुरक्षा

हाथरस: पुलिस ने मंगलवार को अपहृत बच्चे को सिकंदराराऊ पंत चौराहे से बरामद कर लिया है. बच्चे का अपहरण करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बच्चे का अपहरण करने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की थी.

गौरतलब है मुरसान कोतवली क्षेत्र के एक गांव निवासी लाखन सिंह अपने चार साल के बेटे के साथ सोमवार को गंगा स्नान करने की बात कह कर घर से निकले थे. लेकिन, दोपहर को कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के इगलास अड्डे के पास से मनीष लापता हो गया. पिता लखन सिंह ने बेटे को काफी तलाश किया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला सका. इसके बाद परिजन हाथरस गेट कोतवाली पहुंचे और मनीष के लापता हो जाने की तहरीर पुलिस को दी.

हाथरस गेट कोतवली के इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह राधव ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. वारदात की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस ने देखी तो उसमें एक महिला बच्चे को ले जाती हुई दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की खोजबीन शुरू कर दी. इसी दौरान मंगलवार की देर शाम बच्चा महिला के साथ सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र के पंत चौराहे पर पुलिस को मिल गए. इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़ी गई महिला अपराधी किस्म की है. मामले में विस्तृत जांच की है रही है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, सीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 4 जुलाई को लाखन सिंह ने थाना हाथरस गेट पर सूचना दी थी कि 3 जुलाई को वह अपने 4 साल के बेटे के साथ गंगा स्नान के लिए कासगंज जा रहे थे. हाथरस में इगलास फाटक के पास वह रुके तभी एक अज्ञात महिला उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई. सीओ ने बताया कि सूचना पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद एसओजी टीम और हाथरस गेट पुलिस ने 12 घंटे में 4 साल के बच्चे को सकुशल बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: हाथरस: अस्पताल से नाबालिग बच्चे को उठा ले गए युवक, सीएमएस ने कहा- खुद करनी होगी सुरक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.