हाथरस: शहर के कोतवाली इलाके में आगरा रोड की एक कॉलोनी में बिजली का जर्जर तार टूटकर गिरने से एक दंपति बाल-बाल बच गया, जबकि तार की चपेट में आने से सांड की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को तार टूटने की सूचना देकर करंट की सप्लाई रुकवाई.
बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही
शहर में तमाम जगह ऐसी है जहां बिजली के तार झूल रहे हैं, जिन से कभी भी हादसा हो सकता है. लेकिन इस ओर बिजली विभाग बेपरवाह बना हुआ है. विभाग आए दिन होने वाले हादसों से भी सबक नहीं ले रहा है. बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से सोमवार को तार की चपेट से बचे सचिन ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ डॉक्टर के यहां से वापस लौट रहे थे, तभी तार टूटकर उनपर गिरा. इसमें दोनों बाल-बाल बच गए.
ये भी पढ़ें: हाथरस: पुलिस और एसओजी की कार्रवाई में 38 लाख की शराब बरामद, एक गिरफ्तार
ना जाने कब जागेगा बिजली विभाग
यह कोई पहला मामला नहीं है जब बिजली का जर्जर तार टूटकर गिरा हो. शहर में तमाम स्थानों पर जर्जर तार है. आए दिन इन तारों की वजह से हादसे भी होते रहते हैं, लेकिन बिजली विभाग इनसे कोई सबक नहीं ले रहा है.