हाथरस: सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत, अब प्रधानमंत्री किसान पोर्टल की सुविधा किसानों के लिए शुरू की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसान, अब घर बैठे पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति और उसमें संशोधन कर सकते है.
अब अन्नदाता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. वहीं किसान अपने मोबाइल पर ही ऐप डाउनलोड कर अपनी सम्मान निधि में संशोधन भी कर सकते है.
इसे भी पढ़ें-हाथरस: बोर्ड परीक्षा की पकड़ी गई सॉल्व्ड कॉपी, पांच हिरासत में
गूगल प्ले स्टोर से करें डाउनलोड
हाथरस के जिला कृषि अधिकारी विपिन कुमार ने बताया, कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत एक ऐप जारी किया गया है. पीएम किसान योजना ऐप के जरिए किसान भाई अपने आधार का करेक्शन कर सकते हैं. साथ ही अकाउंट का करेक्शन भी कर सकते हैं. आधार स्टेटस या एप्लीकेशन कहां तक गई है यह भी देख सकते हैं. कोई उसमें एडिटिंग करना हो, तो वह भी कर सकते हैं. यह बहुत ही सुविधाजनक है और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसे इंस्टॉल कर सकते हैं. जिसके बाद किसान सम्मान निधि से संबंधित जो कार्य है उन्हें कर सकते हैं.