ETV Bharat / state

17 मार्च को आवारा पशुओं को लेकर सीएम आवास कूच करेगी कांग्रेस- अजय सिंह लल्लू - हाथरस खबर

यूपी के हाथरस के कस्बा सिकंदराराऊ में किसान जन जागरण अभियान का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने किसानों के सहारे उनके मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला.

etv bharat
अजय कुमार लल्लू ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा पर बोला हमला.
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 9:49 PM IST

हाथरस: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में किसान जन जागरण अभियान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि लाठी ,गोली खाएंगे जेल जाएंगे, लेकिन आवारा पशुओं से निजात पाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों की सारी समस्याओं से छुटकारे के लिए आंदोलन चला रही है. यदि आंदोलन से समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश के आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री के घर में घुस जाएंगे.

अजय कुमार लल्लू ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा पर बोला हमला.

'भाजपा ने किसानों का नहीं अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज किया माफ'
किसान जन जागरण अभियान के तहत जिले के कस्बा सिकंदराराऊ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि आज छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, छोटे बाजार टूट रहे हैं. इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दूसरा कोई और नहीं. उन्होंने कहा कि, इस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया गया. किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार ने किसानों को तिराहे पर लाकर छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे दो-दो सामुदायिक शौचालय

'किसानों, नौजवानों, व्यापारियों की हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान जन जागरण अभियान के अंतर्गत किसानों की विषयों और मुद्दों को संकलित करने का काम कर रही है. कांग्रेस किसानों, नौजवानों, व्यापारियों की आवाज बनने का काम करेगी और इन सभी के हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

'आवारा पशुओं के लिए स्पष्ट नीति बनाएं भाजपा'
अजय कुमार लल्लू ने राज्य सरकार से सरकार किसान आयोग का गठन करने और गन्ने का मूल्य 400 रुपए कुंतल करने की मांग की. साथ ही सरकार से किसानों के बकाया भुगतान जल्द कराने और आवारा पशुओं के लिए स्पष्ट नीति बनाएं जाने की भी मांग की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, आज विधायकों सांसदों और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के लोग ने चौकीदार बन करके किसानों को पहरेदार बनाया है तो किसानों को फसल रक्षा के लिए पहरेदारी भत्ता दिया जाना चाहिए.

हाथरस: जिले के कस्बा सिकंदराराऊ में किसान जन जागरण अभियान में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है कि लाठी ,गोली खाएंगे जेल जाएंगे, लेकिन आवारा पशुओं से निजात पाकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी किसानों की सारी समस्याओं से छुटकारे के लिए आंदोलन चला रही है. यदि आंदोलन से समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 17 मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश के आवारा पशुओं को लेकर मुख्यमंत्री के घर में घुस जाएंगे.

अजय कुमार लल्लू ने किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा पर बोला हमला.

'भाजपा ने किसानों का नहीं अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज किया माफ'
किसान जन जागरण अभियान के तहत जिले के कस्बा सिकंदराराऊ पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश ने कहा कि आज छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं, छोटे बाजार टूट रहे हैं. इसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार है दूसरा कोई और नहीं. उन्होंने कहा कि, इस सरकार ने किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अदानी और अंबानी का करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया गया. किसानों की आय दोगुनी करने की बात करने वाली सरकार ने किसानों को तिराहे पर लाकर छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़ें-हाथरस: प्रत्येक ग्राम पंचायत में बनेंगे दो-दो सामुदायिक शौचालय

'किसानों, नौजवानों, व्यापारियों की हक की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान जन जागरण अभियान के अंतर्गत किसानों की विषयों और मुद्दों को संकलित करने का काम कर रही है. कांग्रेस किसानों, नौजवानों, व्यापारियों की आवाज बनने का काम करेगी और इन सभी के हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगी.

'आवारा पशुओं के लिए स्पष्ट नीति बनाएं भाजपा'
अजय कुमार लल्लू ने राज्य सरकार से सरकार किसान आयोग का गठन करने और गन्ने का मूल्य 400 रुपए कुंतल करने की मांग की. साथ ही सरकार से किसानों के बकाया भुगतान जल्द कराने और आवारा पशुओं के लिए स्पष्ट नीति बनाएं जाने की भी मांग की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, आज विधायकों सांसदों और सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को तनख्वाह मिलती है. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के लोग ने चौकीदार बन करके किसानों को पहरेदार बनाया है तो किसानों को फसल रक्षा के लिए पहरेदारी भत्ता दिया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.