हाथरस : थाना हाथरस गेट क्षेत्र में इगलास बाईपास के नजदीक बाइक से गिरने पर एक महिला की मौत हो गई. महिला रोडवेज बस से उतरने के बाद गोंडा जाने के लिए प्राइवेट बस पकड़ने के लिए एक बाइक पर सवार हुई थी. स्थानीय लोगों ने महिला के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आगरा के रामबाग क्षेत्र में रहने वाली सुभाष की 45 साल की पत्नी कमलेश अलीगढ़ जनपद के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव नया बांस जाने के लिए निकली थी. वह रोडवेज बस से हाथरस के इगलास रोड बाईपास पर उतरीं थीं. यहां से उन्होंने गोंडा की प्राइवेट बस को जाते देखा तो एक बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बाइक पर बैठ गईं. कुछ दूरी चलने के बाद महिला बाइक से गिर गईं. गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई महिला को वहां मौजूद लोगों ने आनन-फानन में ई-रिक्शा से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने पर मृतका के परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए. जिला अस्पताल की इमरजेंसी में ड्यूटी दे रहे डॉक्टर संतोष गुप्ता ने बताया कि महिला को मृत अवस्था में लाया गया था. उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने पर महिला की मौत हुई है.