हरदोईः मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक युवक को बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बड़े भाई की मौत की खबर जब छोटे भाई को मिली तो छोटा भाई इतना आहत हुआ कि उसने गांव के बाहर जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया. सूचना पाकर आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मामला थाना मल्लावां इलाके के खेताहरा गांव का है. गांव के रहने वाले सर्वेश की हालत बिगड़ने पर उसे मल्लावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मंगलवार को मौत हो गई. इसकी सूचना मृतक के दूसरे भाई भगवानदीन ने अपने भाई श्रवण को दी. श्रवण अपने बड़े भाई की मौत से इतना आहत हुआ कि उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और गांव के बाहर जाकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मल्लावां थाना क्षेत्र में एक युवक ने भाई की मौत के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.