ETV Bharat / state

युवक ने अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर शेयर की फोटो, गिरफ्तार

यूपी के हरदोई जिले में अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. अवैध तमंचे के साथ फेसबुक पर साझा की गई फोटो तेजी के साथ वायरल है. वहीं मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक की वायरल फोटो.
युवक की वायरल फोटो.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:36 PM IST

हरदोई: जिले में अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक ने फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी, जो दुछ ही देर में वायरल हो गई. अवैध तमंचे के साथ युवक की वायरल फोटो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने छापामार कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. अब पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

तमंचे के साथ फेसबुक पर शेयर की फोटो

हरदोई जिले के थाना हरियावा गांव के रहने वाले अंकित पुत्र प्रभुदयाल को पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर और तीन कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. अंकित ने अपनी फेसबुक वॉल पर अवैध तमंचे के साथ फोटो साझा की थी. फेसबुक पर अपलोड की गई अवैध तमंचे के साथ फोटो तेजी के साथ वायरल हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से एक तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अब पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

बरामद तमंचा कारतूस.
बरामद तमंचा कारतूस.

बता दें कि युवकों में अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जब किसी नौजवान ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो साझा की है.

थाना हरियावा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर साझा की थी. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी तेजी के साथ वायरल हुई है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

हरदोई: जिले में अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना एक युवक को महंगा पड़ गया. दरअसल, युवक ने फेसबुक पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो शेयर की थी, जो दुछ ही देर में वायरल हो गई. अवैध तमंचे के साथ युवक की वायरल फोटो के आधार पर स्थानीय पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने छापामार कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर लिए गए हैं. अब पुलिस गिरफ्तार युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

तमंचे के साथ फेसबुक पर शेयर की फोटो

हरदोई जिले के थाना हरियावा गांव के रहने वाले अंकित पुत्र प्रभुदयाल को पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर और तीन कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है. अंकित ने अपनी फेसबुक वॉल पर अवैध तमंचे के साथ फोटो साझा की थी. फेसबुक पर अपलोड की गई अवैध तमंचे के साथ फोटो तेजी के साथ वायरल हुई थी. इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके कब्जे से एक तमंचा और तीन कारतूस भी बरामद किए गए हैं. अब पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.

बरामद तमंचा कारतूस.
बरामद तमंचा कारतूस.

बता दें कि युवकों में अवैध तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. एक सप्ताह में यह दूसरा मामला है जब किसी नौजवान ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो साझा की है.

थाना हरियावा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अवैध तमंचे के साथ अपनी फोटो फेसबुक पर साझा की थी. सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी तेजी के साथ वायरल हुई है. इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तमंचा बरामद कर लिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

-कपिल देव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.