हाथरस: जिले के सादाबाद कस्बे की रहने वाली एक महिला की आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद आयी जांच रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. महिला की मौत की जानकारी मिलने के बाद सादाबाद कस्बे में उसके मकान के आस-पास 250 मीटर के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है.
सादाबाद कस्बे की रहने वाली 65 साल की वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान महिला की कोरोना की जांच की गयी. इसके बाद महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आयी जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
इस मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमे ने मृतक महिला के परिवार के सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया. साथ ही इलाके को सैनिटाइज कराया गया. इसके अलावा मृतक महिला के घर के आस-पास ढाई सौ मीटर के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है. इस एरिया में सभी प्रकार की गतिविधियां अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रहेंगी. साथ ही लोगों को आवश्यक वस्तु दवा, खाद्यान्न, दूध और सब्जी आदि की होम डिलीवरी उपलब्ध कराई जाएगी.