ETV Bharat / state

चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

हरदोई जिले में विकास भवन में चौकीदार का शव मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. वहीं, चौकीदार की मौत की सूचना उसके परिजनों को भी दी गई.

author img

By

Published : Dec 10, 2020, 6:42 PM IST

पत्रवाहक की संदिग्ध हालात में मौत.
पत्रवाहक की संदिग्ध हालात में मौत.

हरदोई: विकास भवन में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. वह विकास भवन में पत्र वाहक के पद पर तैनात था. पत्र वाहक कर्मचारी से चौकीदार की ड्यूटी विकास भवन में कराई जा रही थी. रात में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. सुबह शव देखे जाने के बाद में परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध हालात में पत्र बाहर की मौत

जिले के विकास भवन में चौकीदार की ड्यूटी पर तैनात शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयापुरवा निवासी शिवकुमार (42) की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. भाई धनीराम ने बताया कि शिवकुमार विकास भवन में पत्रवाहक के पद पर तैनात था, जिससे चौकीदार की ड्यूटी ली जा रही थी. शिवकुमार रात में ड्यूटी करने आया था. सुबह उसका शव पड़ा मिला.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों के मुताबिक, दो ईंट पड़ी पाई गई हैं. इससे परिजनों को अंदेशा है कि शिव कुमार की किसी ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

हरदोई: विकास भवन में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. वह विकास भवन में पत्र वाहक के पद पर तैनात था. पत्र वाहक कर्मचारी से चौकीदार की ड्यूटी विकास भवन में कराई जा रही थी. रात में संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई. सुबह शव देखे जाने के बाद में परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई है. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

संदिग्ध हालात में पत्र बाहर की मौत

जिले के विकास भवन में चौकीदार की ड्यूटी पर तैनात शहर कोतवाली क्षेत्र के सैयापुरवा निवासी शिवकुमार (42) की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. मामले की सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई. भाई धनीराम ने बताया कि शिवकुमार विकास भवन में पत्रवाहक के पद पर तैनात था, जिससे चौकीदार की ड्यूटी ली जा रही थी. शिवकुमार रात में ड्यूटी करने आया था. सुबह उसका शव पड़ा मिला.

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों के मुताबिक, दो ईंट पड़ी पाई गई हैं. इससे परिजनों को अंदेशा है कि शिव कुमार की किसी ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.