हरदोईः जिले के शाहजहांपुर हाईवे की सड़क पर मामूली विवाद को लेकर चचेरे भाईयों के परिवार के बीच जमकर लाठी-डंडे चल गए. परिवारों के लोग हाथों में लाठी-डंडे और पत्थर लेकर एक दूसरे को मारने पर आमादा दिखे. हाईवे पर सरेआम चल रही इस घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो लोगों को हिरासत में लिया है.
देहात कोतवाली इलाके के कोरिया गांव के रहने वाले मुकेश गुप्ता और उनके चचेरे भाई रोहित गुप्ता का मकान अगल-बगल है. शनिवार को उनके बीच जानवर बांधने के खूटे को लेकर पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों परिवारों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. कुछ ही देर में दोनों तरफ के लोग सड़क पर ही एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गए. इस घटना में एक लड़की को काफी चोंटे आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली देहात इलाके में दो परिवारों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले हैं. इस मामले में कई लोगों को चोटें आई हैं. एक लड़की के काफी चोट आई हैं, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
विजय कुमार राणा, सीओ सिटी