ETV Bharat / state

हरदोई: CMO ऑफिस परिसर में बन रही बिल्डिंग की बीम गिरी, दो मजदूरों की मौत - 2 died due to Under construction building collapsed in Hardoi

हरदोई जिले में सीएमओ ऑफिस परिसर में निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय में सर्वेंट क्वार्टर की बीम गिर गई. इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब तमाम मजदूर बीम को चढ़ा कर उसके नीचे शटरिंग लगाने की कोशिश कर रहे थे.

Hardoi news
Hardoi news
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 1:27 PM IST

हरदोई: सीएमओ ऑफिस में बने संयुक्त चिकित्सालय में कुछ आवासीय भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. राजकीय निर्माण निगम इस बिल्डिंग का निर्माण करा रहा है. बुधवार को इस निर्माणाधीन परिसर में बन रहे सर्वेंट क्वार्टर की बीम ऊपर चढ़ाते समय नीचे आ गिरी. घटना के दौरान तमाम मजदूर और मिस्त्री काम कर रहे थे. इनमें से लखीमपुर जिले के मिस्त्री शेख और मजदूर जुबेर इस बीम के नीचे दब गए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बाद बाकी मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया. जहां उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

परिजनों को दे दी गई है सूचना

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में सीएमओ ऑफिस परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की बीम गिरने से उसके नीचे दबकर दो मजदूर घायल हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले लाया गया. जहां एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरे को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई है. इस मामले में परिजनों को सूचना दी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

हरदोई: सीएमओ ऑफिस में बने संयुक्त चिकित्सालय में कुछ आवासीय भवनों का निर्माण कार्य चल रहा है. राजकीय निर्माण निगम इस बिल्डिंग का निर्माण करा रहा है. बुधवार को इस निर्माणाधीन परिसर में बन रहे सर्वेंट क्वार्टर की बीम ऊपर चढ़ाते समय नीचे आ गिरी. घटना के दौरान तमाम मजदूर और मिस्त्री काम कर रहे थे. इनमें से लखीमपुर जिले के मिस्त्री शेख और मजदूर जुबेर इस बीम के नीचे दब गए.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना के बाद बाकी मजदूरों ने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा. जहां एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया. जहां उसकी भी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

परिजनों को दे दी गई है सूचना

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में सीएमओ ऑफिस परिसर में निर्माणाधीन बिल्डिंग की बीम गिरने से उसके नीचे दबकर दो मजदूर घायल हो गए थे. उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले लाया गया. जहां एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं दूसरे को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया, जहां उसकी भी मौत हो गई है. इस मामले में परिजनों को सूचना दी गई है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.