हरदोई: 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय' ये कहावत हरदोई जिले में तब चरितार्थ होती नजर आई, जब एक निर्मोही मां न जाने कौन सी मजबूरी में अपने जिगर के टुकड़े को कुएं में फेंक कर चली गई. नवजात की किस्मत इतनी तेज थी कि उसके रोने की आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की नजर उस पर पड़ गई. आनन-फानन लोगों ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया. वहां डॉक्टर 1 दिन के नवजात को वेंटिलेटर पर रखकर उसका उपचार कर रहे हैं. उसकी हालत नाजुक बताई गई है.
दरअसल, जिला महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू वार्ड में भर्ती यह नवजात बालक आज हरदोई के कछौना थाना के बघौडा गांव के एक सूखे कुएं में पड़ा मिला. नवजात की किस्मत अच्छी थी कि उसके रोने की आवाज एक व्यक्ति के कान में पड़ गई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया. लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकठ्ठा हो गई. इसके बाद गांव वालों ने तत्काल आपसी सहयोग से बच्चे को कुएं से बाहर निकाला और जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया.
यहां डॉक्टरों ने नवजात को एसएनसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर रखा है. पूरा अस्पताल प्रशासन और चाइल्ड केयर के लोग उसकी तीमारदारी में जुटे हुए हैं. अभी तक उसके अपनों का पता नहीं लग पाया है लेकिन उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.