हरदोई: जिले में अवैध रूप से संचालित निजी नर्सिंग होम पर प्रशासन ने छापेमारी की है. डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम ने दल-बल के साथ छापा मारकर तीन नर्सिंग होम को सीज कर दिया. वहीं मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.
- अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में पुलिस प्रशासन ने अभियान के तहत छापेमारी की है.
- प्रशासन ने अवैध अस्पताल के खिलाफ अभियान चलाया, जिसमें तीन नर्सिंग होम को सीज कर दिया गया.
- डीएम के निर्देश के बाद एसडीएम ने कस्बा मल्लावां में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर छापेमारी की.
- मल्लावां के सबसे बड़े क्लीनिक में कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला.
- एसडीएम ने नोटिस भेजने का आदेश दिया और जवाब तलब करने को कहा है.
अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल में यह हॉस्पिटल सीज किए गए है. न्यू बालाजी हॉस्पिटल एंड मैटरनिटी सेंटर राघौपुर रोड, बालाजी नर्सिंग होम राघौपुर रोड और विष्णु नर्सिंग होम. वहीं तुलसी हॉस्पिटल बाजीगंज और मिट्ठू बाबा के निकट संचालित प्रिया क्लीनिक की जांच की जिसमें तुलसी अस्पताल में ताला बंद मिला.
पढ़ें- कौशांबी: जिला जेल में निरीक्षण के दौरान मिला आपत्तिजनक सामान, जेल प्रशासन को नोटिस
तीन फर्जी रूप से संचालित नर्सिग होम को सीज़ किया गया है, शेष पर कार्रवाई की जाएगी. जो मरीज इन फर्जी नर्सिंग होम में भर्ती हैं, उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जाएगा.
-सत्येंद्र सिंह, एसडीएम बिलग्राम