हरदोई: जिले में डीएम चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक दीवार तोड़कर रेस्टोरेंट में घुस गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस रेस्टोरेंट मालिक से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
- शुक्रवार सुबह डीएम चौराहे पर दीवार की रेलिंग तोड़कर ट्रीट रेस्टोरेंट के अंदर एक ट्रक अनियंत्रित होकर घुस गया.
- हादसे से रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे मैनेजर और कर्मचारी जाग गए.
- आपको बता दें कि शहर के व्यस्ततम चौराहे पर सुबह से ही लोगों का काफी आवागमन रहता है.
- इस दौरान सुबह ज्यादा भीड़ नहीं थी और बड़ा हादसा टल गया.
- ओवरलोड ट्रक को खाली कराया जा रहा है, ट्रक को हटाया जा सके.
रेस्टोरेंट के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक उनके ट्रीट रेस्टोरेंट में घुस गया था, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है. साथ ही साथ सुबह के समय पर यहां काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ रहती है. ऐसे में एक बड़ा हादसा हो सकता था. यह तो गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.