हरदोई: अब शहरी इलाकों में आने वाले लोगों को शौच व लघुशंका करने के लिए कोना नहीं ढूंढना पड़ेगा. इसके लिए शासन स्तर से अतिरिक्त शौचालयों व यूरिनलों को बनवाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत हरदोई जिले के नगर पालिका क्षेत्र में करीब 50 इज्जतघर व 34 यूरिनल बनवाए जाएंगे.
सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे इज्जतघर
- जिले में नगर पालिका व प्रशासन संसाधनों की संख्या को बढ़ाएगी.
- शासन स्तर से खासतौर पर शहरी क्षेत्र में सुलभ शौचालयों के व यूरिनलों के निर्माण के लिए अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
- हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 50 इज्जतघरों व करीब 34 यूरिनल बनाए जाएंगे.
- शहर के जिला अस्पताल, आवास विकास कॉलोनी, श्रवण देवी माता मंदिर, महाराज सिंह पार्क व नई बस्ती में इन इज्जतघरों को करीब 54 लाख 90 हजार की लागत से बनाया जाएगा.
- अन्य सार्वजनिक स्थलों पर करीब 14 लाख 89 हजार के खर्च से 34 यूरिनलों का निर्माण कराया जाएगा.
- लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराए जाने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें - लखनऊ: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों का बदला समय
आमजन की सहूलियत को देखते हुए अतिरिक्त इज्जतघरों व यूरिनलों का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है. जल्द ही जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.
- संजय सिंह, एडीएम हरदोई