ETV Bharat / state

हरदोई: सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे अतिरिक्त इज्जतघर व यूरिनल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के नगर पालिका क्षेत्र में करीब 50 इज्जतघर व 34 यूरिनल बनवाए जाएंगे. अन्य नगर निकायों में भी जनसंख्या के आधार पर इज्जतघर व यूरिनल का निर्माण करवाया जाएगा.

etv bharat
बनेंगे शौचालय
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:59 AM IST

हरदोई: अब शहरी इलाकों में आने वाले लोगों को शौच व लघुशंका करने के लिए कोना नहीं ढूंढना पड़ेगा. इसके लिए शासन स्तर से अतिरिक्त शौचालयों व यूरिनलों को बनवाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत हरदोई जिले के नगर पालिका क्षेत्र में करीब 50 इज्जतघर व 34 यूरिनल बनवाए जाएंगे.

सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे इज्जतघर.

सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे इज्जतघर

  • जिले में नगर पालिका व प्रशासन संसाधनों की संख्या को बढ़ाएगी.
  • शासन स्तर से खासतौर पर शहरी क्षेत्र में सुलभ शौचालयों के व यूरिनलों के निर्माण के लिए अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 50 इज्जतघरों व करीब 34 यूरिनल बनाए जाएंगे.
  • शहर के जिला अस्पताल, आवास विकास कॉलोनी, श्रवण देवी माता मंदिर, महाराज सिंह पार्क व नई बस्ती में इन इज्जतघरों को करीब 54 लाख 90 हजार की लागत से बनाया जाएगा.
  • अन्य सार्वजनिक स्थलों पर करीब 14 लाख 89 हजार के खर्च से 34 यूरिनलों का निर्माण कराया जाएगा.
  • लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराए जाने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों का बदला समय

आमजन की सहूलियत को देखते हुए अतिरिक्त इज्जतघरों व यूरिनलों का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है. जल्द ही जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.
- संजय सिंह, एडीएम हरदोई

हरदोई: अब शहरी इलाकों में आने वाले लोगों को शौच व लघुशंका करने के लिए कोना नहीं ढूंढना पड़ेगा. इसके लिए शासन स्तर से अतिरिक्त शौचालयों व यूरिनलों को बनवाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत हरदोई जिले के नगर पालिका क्षेत्र में करीब 50 इज्जतघर व 34 यूरिनल बनवाए जाएंगे.

सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे इज्जतघर.

सार्वजनिक स्थलों पर बनाए जाएंगे इज्जतघर

  • जिले में नगर पालिका व प्रशासन संसाधनों की संख्या को बढ़ाएगी.
  • शासन स्तर से खासतौर पर शहरी क्षेत्र में सुलभ शौचालयों के व यूरिनलों के निर्माण के लिए अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 50 इज्जतघरों व करीब 34 यूरिनल बनाए जाएंगे.
  • शहर के जिला अस्पताल, आवास विकास कॉलोनी, श्रवण देवी माता मंदिर, महाराज सिंह पार्क व नई बस्ती में इन इज्जतघरों को करीब 54 लाख 90 हजार की लागत से बनाया जाएगा.
  • अन्य सार्वजनिक स्थलों पर करीब 14 लाख 89 हजार के खर्च से 34 यूरिनलों का निर्माण कराया जाएगा.
  • लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराए जाने को लेकर यह कदम उठाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें - लखनऊ: कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों का बदला समय

आमजन की सहूलियत को देखते हुए अतिरिक्त इज्जतघरों व यूरिनलों का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है. जल्द ही जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी.
- संजय सिंह, एडीएम हरदोई

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--अब शहरी इलाकों में आने वाले लोगों को शौंच व लघुशंका करने के लिए कोना नहीं ढूंढना पड़ेगा।इसके लिए शासन स्तर से अतिरिक्त शौंचलयों व युरिनलों को बनवाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसके तहत हरदोई जिले के नगर पालिका क्षेत्र में करीब 50 इज्जतघर व 34 यूरिनल बनवाये जाएंगे।तो अन्य नगर निकायों में भी जनसंख्या के आधार पर इज्जतघर व यूरिनल का निर्माण करवाया जाएगा।


Body:वीओ--1--घर से बाहर निकलने के बाद एक विचार टेंशन बनाये रहता है, की अगर खुद या किसी बच्चे को जरूरत पड़ी तो कोना खोजना पड़ेगा।इससे न केवल ओडीएफ की बल्कि अन्य व्यवस्थाओं की भी पोल खुल जाती है।लेकिन अब इस टेंशन के साथ घर से निकलने की जरूरत नहीं होगी।इन समस्याओं को देखते हुए नगर पालिका व प्रशासन संसाधनों को बढ़ाएगी।जिसके लिए शासन स्तर से खासतौर पर शहरी क्षेत्र में सुलभ शौंचलयों के व युरिनलों के निर्माण के लिए अतिरिक्त लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है।जिसके आधार पर कार्य होना भी शुरू हो गया है।हरदोई नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत करीब 50 सीट इज्जतघरों का निर्माण कराए जाने से लेकर करीब 34 यूरिनल बनवाये जाएंगे। जिससे कि लोगों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराई जा सकें।

विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--हरदोई नगर पालिका द्वारा पूर्व में वैसे तो करीब 10 सीट इज्जतघरों का निर्माण कराया गया था।लेकिन आज भी बाजार आदि जगहों पर लोगों को जरूरत पड़ने पर कोना खोजना पड़ता है।इसी के दृष्टिगत अब जनपद में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए संसाधनों को बढ़ाये जाने की रणनीति तैयार की गई है।जिसके तहत सिर्फ शहर में ही नहीं बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी जनसंख्या के आधार पर इज्जतघरों व युरिनलों का निर्माण कराया जाएगा।शहर के जिला अस्पताल, आवास विकास कॉलोनी, श्रवण देवी माता मंदिर, महाराज सिंह पार्क व नई बस्ती में इन इज्जतघरों को करीब 54 लाख 90 हज़ार की लागत से बनाया जाएगा।तो अन्य सार्वजनिक स्थलों पर करीब 14 लाख 89 हज़ार के खर्च से 34 यरिनलों का निर्माण करवाया जाएगा।वहीं एडीएम संजय सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी।कहा कि आम जन की सहूलियत को देखते हुए अतरिक्त इज्जतघरों व युरिनलों का निर्माण करवाया जाना सुनिश्चित किया गया है।जल्द ही जनपदवासियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी।

बाईट--संजय सिंह--एडीएम हरदोई
पीटूसी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.