हरदोई: जिले में रास्ते के विवाद को लेकर तीन महिलाएं केरोसिन के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठ गईं. साथ ही महिलाओं ने धमकी दी की न्याय न मिलने पर आत्मदाह कर लेंगी. महिलाओं का आरोप है कि गांव के दबंगों ने रास्ते पर कब्जा कर लिया है और उनकी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं.
इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा वह लोग आत्मदाह करने के लिए मजबूर हैं. मामले की सूचना इलाकाई पुलिस को दी गई. सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए. पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं को विवाद खत्म कराने और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
शहर कोतवाली का है मामला
यह तीनों महिलाएं कोतवाली शहर इलाके के गुरगुज्जा गांव की रहने वाली हैं और न्याय न मिलने से आक्रोशित हैं. आत्मदाह की धमकी दे रही यह महिला श्रीमती और उसके परिवार की हैं. इनका आरोप है गांव के राजेश यादव मोनू और परशुराम ने इनके रास्ते की जमीन पर जबरिया शौचालय का टैंक बना दिया है. साथ ही इनकी जमीन पर कूड़ा डाल रहे हैं और उनकी जमीन को कब्जा करना चाहते हैं.
आक्रोशित महिलाओं को कराया गया शांत
इस मामले की शिकायत उन्होंने इलाकाई पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने इस पूरे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. लिहाजा दबंगों के हौसले बुलंद हैं और दबंग उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. इसके चलते उनका परिवार आत्मदाह के लिए मजबूर है. मामले की सूचना पर तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा देकर आक्रोशित महिलाओं को शांत कराया.
इन महिलाओं का रास्ते के विवाद को लेकर है. इनके बीच सुलह समझौता हो गया था. महिलाओं को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है और इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है. इस मामले में विधिवत कार्रवाई कराई जाएगी.
-विजय कुमार राणा, सीओ सिटी