ETV Bharat / state

ये बुनकर 50 सालों से देश भर में कर रहे हैं करोड़ों का व्यापार

जिले में इस बार भी पूरे देश में व्यापार करने वाले हिमालयन बुनकर अपनी दुकानें सजा चुके हैं. जिसके चलते इस बार भी हरदोई वासियों को सस्ती दरों पर ठंड के फैशनेबल कपड़े मिल सकेंगे.

हिमालयन बुद्धिस्ट मार्केट.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 2:55 PM IST

हरदोईः जनपदवासियों को इस ठंड सस्ते दर पर ऊनी कपड़े मिल सकेंगे, जिसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं जिस जगह ये बाजार इस बार लगाया गया है, उसका इतिहास जितना पुराना है उतना ही इस मार्केट में आए बुनकरों का भी है. यहां महिलाओं से लेकर पुरुष तो वृद्धों से लेकर बच्चों तक के लिए सस्ती दरों पर अच्छे ठंड के कपड़े उपलब्ध हैं. कहीं न कहीं ये व्यापारी इस मार्केट के जरिए अपने अस्तित्व और सभ्यता को भी लोगों के सामने पेश करने का काम कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं नगरवासी
हिमालयन बुद्धिस्ट मार्केट को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रोजाना सैकड़ों व हजारों की संख्या में लोगों ने यहां आना भी शुरू कर दिया है. इस मार्केट से होने वाले व्यापार की बात करें तो, यह मार्केट हिमाचल प्रदेश के बुनकरों का पुश्तैनी मार्केट है, जो पूरे देश में जा-जाकर हर प्रदेश और जनपद के कोने-कोने में ठंडी के सीजन के कपड़ों का व्यापार करते हैं, जिसका इतिहास करीब 50 वर्ष पुराना है. यहां के व्यापारियों ने बताया कि उनके दादा, परदादा इस काम को 50 साल से करते आ रहे हैं और इसी व्यापार से अपनी जीविका भी चलाते रहे हैं.

करोड़ों का व्यापार करते हैं व्यापारी
देश भर में बड़े स्तर पर इस काम को करने से हिमाचल प्रदेश के व्यापारी करोड़ों का व्यापार करते हैं. इन कपड़ों को भी वे अपने आप ही बनाते हैं. ये मार्केट जिले के एमी चर्च में लगी हुई है, जिसका इतिहास सौ वर्षों से अधिक पुराना है. ये मार्केट भी 50 वर्षों से चलती आ रही है और इतिहास कायम किए हुए है. यहां के प्रबंधक अनिल सिंह ने मार्केट के बारे में बताया कि नगरवासियों को यहां सस्ती दरों में अच्छे व फैशनेबल कपड़ो की रेंज मिल जाती है.

हरदोईः जनपदवासियों को इस ठंड सस्ते दर पर ऊनी कपड़े मिल सकेंगे, जिसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं जिस जगह ये बाजार इस बार लगाया गया है, उसका इतिहास जितना पुराना है उतना ही इस मार्केट में आए बुनकरों का भी है. यहां महिलाओं से लेकर पुरुष तो वृद्धों से लेकर बच्चों तक के लिए सस्ती दरों पर अच्छे ठंड के कपड़े उपलब्ध हैं. कहीं न कहीं ये व्यापारी इस मार्केट के जरिए अपने अस्तित्व और सभ्यता को भी लोगों के सामने पेश करने का काम कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं नगरवासी
हिमालयन बुद्धिस्ट मार्केट को लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. रोजाना सैकड़ों व हजारों की संख्या में लोगों ने यहां आना भी शुरू कर दिया है. इस मार्केट से होने वाले व्यापार की बात करें तो, यह मार्केट हिमाचल प्रदेश के बुनकरों का पुश्तैनी मार्केट है, जो पूरे देश में जा-जाकर हर प्रदेश और जनपद के कोने-कोने में ठंडी के सीजन के कपड़ों का व्यापार करते हैं, जिसका इतिहास करीब 50 वर्ष पुराना है. यहां के व्यापारियों ने बताया कि उनके दादा, परदादा इस काम को 50 साल से करते आ रहे हैं और इसी व्यापार से अपनी जीविका भी चलाते रहे हैं.

करोड़ों का व्यापार करते हैं व्यापारी
देश भर में बड़े स्तर पर इस काम को करने से हिमाचल प्रदेश के व्यापारी करोड़ों का व्यापार करते हैं. इन कपड़ों को भी वे अपने आप ही बनाते हैं. ये मार्केट जिले के एमी चर्च में लगी हुई है, जिसका इतिहास सौ वर्षों से अधिक पुराना है. ये मार्केट भी 50 वर्षों से चलती आ रही है और इतिहास कायम किए हुए है. यहां के प्रबंधक अनिल सिंह ने मार्केट के बारे में बताया कि नगरवासियों को यहां सस्ती दरों में अच्छे व फैशनेबल कपड़ो की रेंज मिल जाती है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हरदोई जिले में इस बार भी पूरे देश मे।व्यापार करने वाले हिमालयन बुनकर अपनी दुकानें सज़ा चुके हैं।इस बार भी हरदोई वासियों को सस्ती दरों पर ठंड के फैशनेबल कपड़े मिल सकेंगे।इसके लिए जनपदवासियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है।वहीं जिस जगह ये मार्किट इस बार लगाई गई है उस जगह का इतिहास जितना पुराना है उतना ही पुराना इतिहास इस मार्किट में आये बुनकरों का भी है।यहां महिलाओं से लेकर पुरुष तो वृद्धों से लेकर बच्चों तक के लिए सस्ती दरों पर अच्छे ठंड के कपड़े उपलब्ध हैं।


Body:वीओ--1--हिमालयन बुद्धिस्ट मार्किट को लेकर जनपद वासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।रोजाना सैकड़ो व हज़ारों की संख्या में लोगों ने यहां आना भी शुरू कर दिया है।तो इस मार्किट के इतिहास की व हर वर्ष इससे होने वाले व्यापार की बात करें तो वो चौकाने वाला जरूर है।ये मार्किट हिमांचल प्रदर्श के बुनकरों की पुश्तैनी मार्किट है।जो पूरे देश मे जा जाकर हर प्रदर्श व जनपद के कोने कोने में ठंडी के सीजन के कपड़ो का व्यापार करते हैं।इसका इतिहार करीब 50 वर्ष पुराना है।यहां के व्यापारियों ने जानकारी दी कि उनके दादा परदादा इस काम को 50 सों साल से करते आ रहे है और इसी से अपनी जीविका चलाते रहे हैं।उसी क्रम में हम भी इस कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं और भविष्य में भी देश के कोने कोने तक हर ठंड के मौसम में ये मार्किट लगाते रहेंगे।वहीं पूरे देश मे बड़े स्तर पर इस काम को करने से ये हिमांचल प्रदेश के व्यापारी करोड़ो का व्यापार करते हैं।तो इन कपड़ो को भी वे अपने आप ही बनाते हैं।आइए जानते हैं उन्हीं लोगों से की वे कब से कब तक जनपद में इस मार्किट को लगाएंगे।

बाईट--करमचंद--व्यापारी
विसुअल विद वॉइस ओवर

वीओ--2--ये मार्किट जिले के एमी चर्च में लगी हुई है, जिसका इतिहास सौ वर्षों से अधिक पुराना है तो ये मार्किट भी 50 वर्षों से चलती आ रही है और इतिहास कायम किये हुए है।वहीं यहां के प्रबंधक अनिल सिंह से इस बारे में बात करने पर उन्होंने इस मार्किट के बारे में विधिवत जानकारी से अवगत कराया।साथ ही जनपद वासियों में इसको लेकर उमड़े उत्साह पर भी चर्चा की।कहा कि यहां सस्ती दरों में अच्छे व फैशनेबल कपड़ो की हज़ारों रेंज मौजूद हैं।वहीं हर वर्ग के लोगों को ये मार्किट खूब भा भी रही है।वही कहीं न कहीं ये व्यापारी इस मार्किट के जरिये अपने अस्तित्व व अपनी सभ्यता को भी लोगों के सामने पेश करने का काम कर रहे हैं।सुनिए उन्ही की जुबानी।

बाईट--अनिल सिंह--चर्च प्रबंधक


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.