हरदोई: जिले के कस्बे में चोरों ने आतंक मचा दिया है. शाहाबाद में मौका पाते ही चोरों ने घर में रखे साढ़े चार लाख के जेवर और नकदी चोरी कर लिये. चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि परिवार वालों को इस चोरी की भनक तक नहीं लगी.
जानिए पूरा मामला:
- मामला शाहाबाद के कस्बे का है.
- एक घर के पीछे चोर सेंध लगाये बैठे थे.
- रात में एक बजे के बाद मकान के पीछे से चोरों ने सेंध काट दी और घर के अंदर चले गए.
- मौका पाते ही चोरों ने वारदात को अंजाम दिया.
- करीब चार लाख के जेवर और नकदी चुरा कर आरोपी फरार हो गए.
- बाहर सो रहे घर के लोगों को चोरी की भनक तक नहीं लगी.
- सुबह परिवार के लोग जगे तो चोरी देख दंग रह गए.
- परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है.