ETV Bharat / state

हरदोई: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र पहुंचा सण्डीला - बाराबंकी में छात्र का अपहरण

यूपी के बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र हरदोई जिले के सण्डीला इलाके में पहुंच गया और अपने अपहरण की कहानी बताई. जिसके बाद सूचना पाकर सण्डीला पहुंचे परिजन छात्र को अपने साथ ले गए.

कोतवाली सण्डीला.
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 7:20 AM IST

हरदोई: मामला जिले के सण्डीला इलाके का है. बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र सण्डीला पहुंच गया. छात्र ने बताया कि उसे बाराबंकी के जैतपुर इलाके से अपहरणकर्ताओं ने बेहोश कर उठा लिया था. रास्ते में उसने मौका पाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल सूचना पाकर सण्डीला पहुंचे परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के छात्र को लेकर घर रवाना हो गए.

मामले की जानकारी देते अपह्रत छात्र और उसके पिता.

जानें पूरा मामला

  • लवकुश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना जैतपुर बाराबंकी प्राथमिक स्कूल बरबसौली में कक्षा 8 छात्र है.
  • छात्र का अपहरण बाराबंकी के जैतपुर इलाके से हुआ था.
  • लखनऊ के रहीमाबाद के पास छात्र ने ट्रक की रफ्तार धीमी होने पर कूदकर जान बचाई.
  • पैदल सण्डीला पहुंचे छात्र ने परिजनों को फोन पर जानकारी दी.
  • परिजन पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए छात्र को घर लेकर रवाना हुए.


क्या कहना है अपहृत छात्र के पिता रामबिलास का
सोमवार सुबह 9 बजे लवकुश सड़क किनारे अपने केले के खेत देखने गया था. काफी देर बाद जब लवकुश घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. दोपहर बाद दिव्यानंद आश्रम सण्डीला से फोन पर लवकुश के सकुशल पहुंचने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह आश्रम पहुंचा. रामबिलास ने यह भी बताया वह स्वामी दिव्यानंद का अनुयायी है. लवकुश उसके साथ कई बार सत्संग में शामिल होने सण्डीला आ चुका है. जिससे उसको आश्रम के बारे में जानकारी थी.

मैं सड़क किनारे खड़ा था, दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह पर रुमाल लगा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया. महिलाबाद के पास होश आया तो अपने आपको ट्रक में पाया. जिसमें दो लड़के पहले से मौजूद थे. इसी बीच रहीमाबाद के पास ट्रक की रफ्तार कम हो गई और मौका पाकर तीनों लोग कूदकर अलग-अलग भागे. जिसके बाद सण्डीला स्थित दिव्यानंद आश्रम पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी.
-लवकुश, अपहृत छात्र

हरदोई: मामला जिले के सण्डीला इलाके का है. बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र सण्डीला पहुंच गया. छात्र ने बताया कि उसे बाराबंकी के जैतपुर इलाके से अपहरणकर्ताओं ने बेहोश कर उठा लिया था. रास्ते में उसने मौका पाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल सूचना पाकर सण्डीला पहुंचे परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के छात्र को लेकर घर रवाना हो गए.

मामले की जानकारी देते अपह्रत छात्र और उसके पिता.

जानें पूरा मामला

  • लवकुश निवासी ग्राम दौलतपुर थाना जैतपुर बाराबंकी प्राथमिक स्कूल बरबसौली में कक्षा 8 छात्र है.
  • छात्र का अपहरण बाराबंकी के जैतपुर इलाके से हुआ था.
  • लखनऊ के रहीमाबाद के पास छात्र ने ट्रक की रफ्तार धीमी होने पर कूदकर जान बचाई.
  • पैदल सण्डीला पहुंचे छात्र ने परिजनों को फोन पर जानकारी दी.
  • परिजन पुलिस कार्रवाई से इनकार करते हुए छात्र को घर लेकर रवाना हुए.


क्या कहना है अपहृत छात्र के पिता रामबिलास का
सोमवार सुबह 9 बजे लवकुश सड़क किनारे अपने केले के खेत देखने गया था. काफी देर बाद जब लवकुश घर नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. दोपहर बाद दिव्यानंद आश्रम सण्डीला से फोन पर लवकुश के सकुशल पहुंचने की जानकारी मिली, जिसके बाद वह आश्रम पहुंचा. रामबिलास ने यह भी बताया वह स्वामी दिव्यानंद का अनुयायी है. लवकुश उसके साथ कई बार सत्संग में शामिल होने सण्डीला आ चुका है. जिससे उसको आश्रम के बारे में जानकारी थी.

मैं सड़क किनारे खड़ा था, दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुंह पर रुमाल लगा दिया, जिससे मैं बेहोश हो गया. महिलाबाद के पास होश आया तो अपने आपको ट्रक में पाया. जिसमें दो लड़के पहले से मौजूद थे. इसी बीच रहीमाबाद के पास ट्रक की रफ्तार कम हो गई और मौका पाकर तीनों लोग कूदकर अलग-अलग भागे. जिसके बाद सण्डीला स्थित दिव्यानंद आश्रम पहुंचा और परिजनों को जानकारी दी.
-लवकुश, अपहृत छात्र

Intro:स्लग-संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र पहुचा सण्डीला
-बताई अपने अपहरण की कहानी
-बाराबंकी के जैतपुर इलाके से हुआ था छात्र का अपहरण
-लखनऊ के रहीमाबाद के पास छात्र ने ट्रक की रफ्तार धीमी होने पर कूदकर बचाई जान
-पैदल सण्डीला पहुचकर छात्र ने परिजनों को फोन पर दी जानकारी
-परिजन पुलिस कार्यवाही से इनकार करते हुए छात्र को घर लेकर हुए रवाना

एंकर
हरदोई के सण्डीला इलाके में बाराबंकी से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता छात्र पहुच गया और अपने अपहरण की कहानी बताई, छात्र के मुताबिक बाराबंकी के जैतपुर इलाके से किडनैपर्स ने बेहोश करके उठा लिया था, रास्ते मे उसने मौका पाकर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई है, फिलहाल सूचना पाकर सण्डीला पहुचे परिजनों ने कोई पुलिस कार्यवाही न चाहते हुए छात्र को लेकर घर रवाना हो गए हैBody:वीओ 1
रामविलास पुत्र स्व मोतीलाल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना जैतपुर बाराबंकी के अनुसार उसका पुत्र लवकुश प्राथमिक स्कूल बरबसौली में कक्षा 8 छात्र है, सोमवार सुबह 9 बजे लवकुश सड़क किनारे अपने केले के खेत देखने गया था, काफी देर बाद जब लवकुश घर नही पहुचा तो उसने तलाश शुरू कर दी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा, दोपहर बाद दिव्यानंद आश्रम सण्डीला से फोन पर लवकुश के सकुशल पहुचने की जानकारी मिली जिसके बाद वह आश्रम पहुचा

वीओ 2
आश्रम पहुचे लवकुश के मुताबिक वह सड़क किनारे खड़ा था, दो अज्ञात व्यक्तियों ने मुह पर रुमाल लगा दिया जिससे वह बेहोश हो गया, महिलाबाद के पास उसे होश आया तो अपने आपको ट्रक में पाया जिसमे दो लड़के पहले मौजूद थे, इसी बीच रहीमाबाद के पास ट्रक की रफ्तार कम हो गयी और मौका पाकर तीनो लोग कूदकर अलग-अलग भागे जिसके बाद वह सण्डीला के दिव्यानंद आश्रम पहुचा जहाँ से उसने परिजनों को जानकारी दी, रामबिलास ने यह भी बताया वह स्वामी दिव्यानंद का अनुयायी है, लवकुश उसके साथ कई बार सत्संग में शामिल होने सण्डीला आ चुका है जिसके उसको आश्रम के बारे में जानकारी थी, फिलहाल मामले में पुलिस कार्यवाही न करते हुए रामबिलास अपने पुत्र लवकुश को लेकर घर रवाना हो गया
विजुवल
बाईट-पिता रामविलास
बाईट-छात्र लवकुश

रिपोर्ट-हरि अमोल सिंह
स्थान-सण्डीला, हरदोई
मोबाइल-9454961818Conclusion:सण्डीला कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि छात्र के परिजन पुलिस कार्यवाही नही चाहते है, कोतवाली आकर पुत्र की मिलने की सूचना देकर चले गए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.