हरदोईः 'जहां चार यार' बॉलीवुड फिल्म की स्पेशल ट्रेन मंगलवार को हरदोई पहुंची. सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी गृहस्थ महिलाओं पर आधारित है. हरदोई में फिल्म के कलाकारों ने फिल्म की शूटिंग की. इस मौके पर बातचीत के दौरान फिल्म के राइटर और डायरेक्टर ने बताया कि यह फिल्म अक्टूबर तक रिलीज होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में विदेशों का जमाना गया. अब सिनेमा अपने घर की ओर लौट रहा है इसीलिए हिंदुस्तानी कहानियां बननी शुरू हो रही हैं.
फिल्म में स्वरा भास्कर एवं अन्य कर रहीं अभिनय
जनपद में गाजियाबाद के सौंदर्य प्रोडक्शन हाउस की ओर से 'जहां चार यार' बॉलीवुड फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के बाद मलिहाबाद से हरदोई स्टेशन पहुंची स्पेशल ट्रेन में फिल्म की शूटिंग की गई. सौंदर्या प्रोडक्शन की फिल्म में प्रख्यात अभिनेत्री स्वरा भास्कर, शिखा तसलानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा मुख्य किरदार निभा रही हैं. इसके साथ ही फिल्म में बॉलीवुड के अन्य कई कलाकारों द्वारा अभिनय किया जा रहा है.
महिलाओं पर आधारित है फिल्म
यह फिल्म महिलाओं पर आधारित फिल्म है. चार गृहस्थ महिलाएं जो आपस में दोस्त होती हैं. उनकी अपनी दोस्ती दुनिया और रिश्तो की कहानी है. सौंदर्य प्रोडक्शन की यह फिल्म शूटिंग पूरी होने के बाद अक्टूबर महीने में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस मौके पर फिल्म के राइटर डायरेक्टर कमल पांडे ने बताया कि 'जहां चार यार' फिल्म की शूटिंग चल रही है. हम लोग इसे मलिहाबाद में ट्रेन से शूट कर रहे हैं. हरदोई तक आए हैं और हरदोई से वापस मलिहाबाद जाएंगे. यह चार औरतों की कहानी है. चारों गृहस्थी संभालती हैं.
'हिंदुस्तान की ओर लौट रहीं कहानियां'
विदेशों में शूटिंग करने के सवाल पर डायरेक्टर कमल पांडे ने बताया कि अभी विदेशों का कांसेप्ट चला गया है. कहानियां अपने घरों की तरफ लौट रही हैं. सिनेमा अपनी जड़ों की तरफ लौट रहा है इसीलिए हिंदुस्तानी कहानियां बननी शुरू हो गई हैं. गांव में छोटे शहरों में लोग अपने कल्चर की तरफ लौट रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान कहानियों का देश है.
'यूपी की फिल्म सिटी में मिलेंगी सभी सुविधाएं'
सिनेमा में पुरुष प्रधानता के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा कि देखिए हमने जब से सिनेमा बनाना शुरू किया है तभी से हमने हीरोज के कैरेक्टर को बिल्ड किया है लेकिन अब समय बदल गया है. अब महिलाओं के करैक्टर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आधी इंडस्ट्री तो यूपी से ही है. राइटर, डायरेक्टर और कलाकार सभी यूपी से हैं. उन्होंने कहा कि जब यूपी में फिल्म सिटी बनेगी तो सारी सुविधाएं शूटिंग के लिए मिलेंगी.
अश्लीलता पर डायरेक्टर ने रखी अपनी राय
फिल्म में अश्लीलता परोसने के सवाल पर कमल पांडे ने कहा कि में अश्लीलता के खिलाफ हूं. उन्होंने कहा कि वल्गर शब्दों का सहारा लिया जा रहा है. इसके बजाय अच्छी कहानियां भी की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि मैं सेंसरशिप के बिल्कुल खिलाफ हूं. यह नहीं होना चाहिए किसी व्यक्ति को क्या देखना है क्या नहीं देखना है किसी के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को सेंसराइज नहीं किया जाना चाहिए. वह किसी भी तरह की सेंसरशिप के खिलाफ किसी भी व्यक्ति के मौलिक अधिकारों को खत्म नहीं किया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः नोएडा: फिल्म सिटी पर CM की बैठक, तीनों प्राधिकरण ने भेजा प्रस्ताव