ETV Bharat / state

हरदोई: रामचरितमानस के दोहों पर हुई अंताक्षरी, बच्चों ने जीता दिल - हरदोई समाचार

उत्तर प्रदेश के हरदोई में रामलीला मैदान पर अंताक्षरी का आयोजन किया गया. यह अंताक्षरी फिल्मी गानों पर न होकर रामचरितमानस के दोहे पर खेली गई. इस कार्यक्रम में बच्चों ने सभी का मन मोह लिया.

स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:34 PM IST

हरदोई: जनपद के नुमाइश मैदान पर जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें अंताक्षरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अंताक्षरी की खास बात यह है कि यह अंताक्षरी फिल्मी गानों पर न होकर रामचरितमानस के दोहे पर खेली गई.

रामचरितमानस के दोहों पर हुई अंताक्षरी.

दोहों पर अंताक्षरी में बच्चों ने जीता दिल -

  • जिले में सैकड़ों वर्षों की परंपरा को बदल कर दशहरा उत्सव का आयोजन पिछले वर्ष से किया जाना शुरू हुआ है.
  • यह उत्सव जिले के नुमाइश मैदान पर मनाया जा रहा है.
  • जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.
  • उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्रतियोगिताओं की शुरुआत एक अनोखी अंताक्षरी से हुई.
  • अंताक्षरी फिल्मी गीतों पर न रहकर रामचरितमानस के दोहों पर आधारित रही.
  • इसमें जिले के तमाम विद्यालयों के बच्चों की करीब दस टीमों ने प्रतिभाग किया.
  • इन टीमों के नाम भी रामचरित मानस के किरदारों पर आधारित थे, जैसे- सीता दल, लक्ष्मण दल आदि.
  • इसमें बच्चों ने दोहों की अंताक्षरी खेल से सभी का दिल जीत लिया.

इसे भी पढ़ें - तृतीय नवरात्रि: मां चंद्रघंटा की पूजा से बढ़ती है शक्ति और वीरता, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोग

हरदोई: जनपद के नुमाइश मैदान पर जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें अंताक्षरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अंताक्षरी की खास बात यह है कि यह अंताक्षरी फिल्मी गानों पर न होकर रामचरितमानस के दोहे पर खेली गई.

रामचरितमानस के दोहों पर हुई अंताक्षरी.

दोहों पर अंताक्षरी में बच्चों ने जीता दिल -

  • जिले में सैकड़ों वर्षों की परंपरा को बदल कर दशहरा उत्सव का आयोजन पिछले वर्ष से किया जाना शुरू हुआ है.
  • यह उत्सव जिले के नुमाइश मैदान पर मनाया जा रहा है.
  • जिला सांस्कृतिक समिति हरदोई द्वारा यह कार्यक्रम कराया जा रहा है.
  • उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को प्रतियोगिताओं की शुरुआत एक अनोखी अंताक्षरी से हुई.
  • अंताक्षरी फिल्मी गीतों पर न रहकर रामचरितमानस के दोहों पर आधारित रही.
  • इसमें जिले के तमाम विद्यालयों के बच्चों की करीब दस टीमों ने प्रतिभाग किया.
  • इन टीमों के नाम भी रामचरित मानस के किरदारों पर आधारित थे, जैसे- सीता दल, लक्ष्मण दल आदि.
  • इसमें बच्चों ने दोहों की अंताक्षरी खेल से सभी का दिल जीत लिया.

इसे भी पढ़ें - तृतीय नवरात्रि: मां चंद्रघंटा की पूजा से बढ़ती है शक्ति और वीरता, जानें पूजा विधि, मंत्र और भोग

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर--हम सब ने ही बचपन में कोई और खेल खेला हो या नहीं लेकिन अंताक्षरी एक ऐसा खेल होता था जिसे अधिकतर हर किसी ने अपने बचपन से खेला होगा।लेकिन इस अंताक्षरी के खेल में हम सब फिल्मी गीतों का सहारा लेकर लुफ्त उठाते आये हैं।आज हम आपको एक ऐसी अंताक्षरी दिखाने जा रहे हैं जो फिल्मी या अन्य गीतों की नहीं बल्कि राम चरित मानस के दोहों पर खेली जा रही है।ये अनोखी और आध्यात्मिक अंताक्षरी प्रतियोगिता जितनी मनमोहक है उतना ही मनमोहक ये उत्सव भी है जहां इस अंताक्षरी का आयोजन हो रहा है।हरदोई जिले में सैकड़ों वर्षों की परंपरा को बदल कर दशहरा उत्सव का आयोजन पिछले वर्ष से दीवाली के पहले किया जाना शुरू हुआ है।वैसे इसे सिर्फ होली के पहले ही मनाया जाता था।यही वजह इस उट्सब को खास बनाती है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में विगत सैकड़ों वर्षों से रामलीला का मंचन व दशहरा उत्सव सिर्फ होली के समय ही होता आया है।लेकिन जिला प्रशासन के प्रयासों के बाद से इस उत्सव को अब सिर्फ होली के पूर्व ही नहीं बल्कि दीवाली के पर्व पर भी पिछले वर्ष से मनाया जा जाने लगा है।उसी क्रम में इस बार भी रामलीला मैदान में इस उत्सव को भव्यता से मनाया जा रहा है।इसके तीसरे दिन आज से यहां होने वाली प्रतियोगिताओं की शुरुआत आज एक अनोखी अंताक्षरी से हुई।जो कि फिल्मी गीतों की नहीं बल्कि राम चरित मानस के दोहों पर आधारित अंताक्षरी प्रतियोगिता रही।इसमें जिले के तमाम विद्यालयों के बच्चों की करीब दस टीमों ने प्रतिभाग किया।इनके नाम भी रामचरित मानस के किरदारों के आधार पर थे, जैसे सीता दल, लक्ष्मण दल, सांडवी दल आदि।इसमें बच्चों ने दोहों की अंताक्षरी खेल सभही का दिल जीत लिया और माहौल में चार चांद लगा दिए।

विसुअल

वीओ--2--वहीं आयोजन व उट्सब के साथ प्रतियोगिता की विधिवत जानकारी से नगर पालिका अध्यक्ष मधुर मिश्रा ने अवगत कराया।साथ ही इस उत्सव की शुरुआत करने के लिए जिलाधिकारी खरे के योगदान की जानकारी देते हुए उन्हें धन्यवाद अर्पित किया।वहीं इस अनोखी अंताक्षरी से मिलने वाली प्रेरणा पर भी चर्चा की।सुनिए उन्हीं की जुबानी।

बाईट--सुखसागर मिश्रा मधुर--नगर पालिका अध्यक्ष हरदोई


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.